अनुराग कश्यप यौन शोषण मामले में नाम लिए जाने पर भड़कीं हुमा कुरैशी

पायल ने अपने हालिया एक इंटरव्यू में दो अन्य अभिनेत्रियों संग यह कहते हुए हुमा का नाम लिया था कि ये अभिनेत्रियां अनुराग के इस बुरे काम को अपने आचरण से बढ़ावा देती हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Huma Qureshi

अनुराग कश्यप यौन शोषण मामले में नाम लिए जाने पर भड़कीं हुमा कुरैशी( Photo Credit : फोटो- @iamhumaq Instagram)

फिल्मकार अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष द्वारा अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) का नाम लिए जाने के बाद हुमा ने मंगलवार दोपहर को अपना एक बयान जारी किया. पायल ने अपने हालिया एक इंटरव्यू में दो अन्य अभिनेत्रियों संग यह कहते हुए हुमा का नाम लिया था कि ये अभिनेत्रियां अनुराग के इस बुरे काम को अपने आचरण से बढ़ावा देती हैं. मामले में अपना नाम लिए जाने पर भड़कीं हुमा ने अपने बयान में लिखा, 'अनुराग और मैंने 2012-13 में आखिरी बार साथ में काम किया है. वह एक बेहद करीबी मित्र और एक बेहद प्रतिभाशाली फिल्मकार हैं. मेरे खुद के अनुभव और जानकारी में अनुराग ने मेरे या किसी और के साथ कोई बुरा बर्ताव नहीं किया है.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: दीपिका की 'कोको पार्टी' में सोनाक्षी और आदित्य राय कपूर समेत इन बड़े सितारों का नाम आया सामने

View this post on Instagram

A post shared by Huma S Qureshi (@iamhumaq) on

हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) आगे लिखती हैं, 'फिर भी अगर किसी का यह दावा है कि उनके साथ गलत व्यवहार हुआ है, तो उन्हें प्रशासन, पुलिस और अदालत को इसकी सूचना देनी चाहिए. मैं अभी तक इसलिए चुप रही क्योंकि मैं सोशल मीडिया पर बहसबाजी और मीडिया ट्रायल्स पर यकीन नहीं रखती हूं. इस विवाद में मुझे घसीटे जाने से मैं वाकई में बहुत ज्यादा गुस्से में हूं. मुझे न सिर्फ अपने लिए बल्कि उन महिलाओं के लिए भी गुस्सा आ रहा है, जिनकी सालों की कड़ी मेहनत और संघर्षो को ऐसे स्तरहीन आरोपों से कमतर समझा जाता है. हमें ऐसी बातों से बचना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: दीया मिर्जा ने ड्रग्स के आरोपों से किया इनकार, कहा- मेरी छवि खराब करने का प्रयास

हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) आखिर में लिखती हैं, 'मीटू की गंभीरता को बचाए रखने की जिम्मेदारी पुरूष व महिला दोनों की है. यह मेरी आखिरी प्रतिक्रिया है. इस मसले पर कुछ और कहने के लिए मुझसे कृपया संपर्क न करें. बता दें कि हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के अलावा निर्देशक अनुराग कश्यप की पहली पत्नी आरती बजाज और दूसरी पत्नी कल्कि कोचलिन उनके समर्थन में उतर गईं हैं. निर्देशक की पूर्व-पत्नी आरती ने अनुराग कश्यप के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा किया. वहीं कल्कि ने भी एक पोस्ट लिखकर अनुराग का समर्थन किया है.

Source : IANS

Huma Qureshi payal-ghosh
      
Advertisment