
हुमा कुरैशी (इंस्टाग्राम फोटो)
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी आगामी फिल्म 'काला' से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। इसके लिए वह तैयारियों में भी जुट गई हैं। उन्होंने बताया कि वह धीरे-धीरे रजनीकांत अभिनीत फिल्म में अपनी भूमिका के रंग में रंग रही हैं।
इस फिल्म में वह एक मुस्लिम लड़की जरीना की भूमिका में हैं। हुमा ने ट्विटर पर लिखा, 'काला की तैयारी में। धीरे-धीरे जरीना बन रही हूं। कड़ी मेहनत कर रही हूं।'
Prep Mode on #Kaala .. Slowly becoming #Zareena#workinghard Blessed 🙏🙏 pic.twitter.com/34PnHdrY0s
— Huma Qureshi (@humasqureshi) June 1, 2017
मुंबई के बाद चेन्नई में होगी शूटिंग
फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग यहां 40 दिनों में होगी। निमार्ताओं ने चेन्नई में मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती का निर्माण किया है, जहां फिल्म की शूटिंग होनी है।
ये भी पढ़ें: अभी तक जारी है 'बाहुबली 2' का धमाल, हिंदी में कमाई 500 करोड़ के पार
गैंग्स्टर के रोल में होंगे रजनीकांत
धनुष द्वारा निर्मित 'काला' में रजनीकांत मलिन बस्ती के दबंग की भूमिका निभा रहे हैं। इसमें रजनीकांत और हुमा कुरैशी के अलावा अंजलि पाटील और समुथिरकानी की भी प्रमुख भूमिकाएं हैं।
ये भी पढ़ें: गर्मियों में छुट्टियां मनाने जा रहे हैं, तो इन बातों का रखें खास ख्याल
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us