/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/11/salmankhan-98.jpg)
सलमान खान ने किरेन रिजीजू का फिटनेस चैलेंज किया स्वीकार
खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा शुरू किए गए फिटनेस चैलेंज को अभिनेता सलमान खान ने पूरा कर लिया है। सलमान को इस चैलेंज के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने नॉमिनेट किया था। फिलहाल माल्टा में आगामी फिल्म 'भारत' की शूटिंग कर रहे सलमान ने शनिवार को एक फिटनेस वीडियो जारी किया। फिल्म 'दबंग' के अभिनेता ने साइक्लिंग और जिम में व्यायाम करने का अपना वीडियो शेयर किया है। वीडियो के अंत में सलमान को कहते हुए सुना जा सकता है 'हम फिट तो इंडिया फिट।'
इसे एक शानदार अभियान बताते हुए सलमान ने वीडियो के साथ शीर्षक में लिखा, 'खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा 'हम फिट तो इंडिया फिट' पर शानदार अभियान। मैं किरेन रिजीजू के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार करता हूं। यह रहा मेरा वीडियो।'
Fabulous campaign by sports minister @Ra_THORe on #HumFitTohIndiaFit. I accept #FitnessChallenge of @KirenRijiju 🙏. Here is my video ... pic.twitter.com/yVvjwHDeSm
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 11, 2018
बता दें कि ओलंपियन शूटर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक ऑनलाइन फिटनेस कैंपेन शुरू कर सोशल मीडिया पर अपना फिटनेस वीडियो पोस्ट किया था।
इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन, विराट कोहली और बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को उनके फिटनेस मंत्रों को साझा करने की चुनौती दी थी।
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने पूरा किया विराट कोहली का #fitnesschallenge, देखें वीडियो
गौरतलब है कि फिल्म 'भारत' में कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, तब्बू और नोरा फतेही जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म साल 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का आधिकारिक अडेप्टेशन है।
'भारत' ईद 2019 में रिलीज होगी।
(इनपुट आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau