बॉलीवुड का शंहशांह और दंबग भले ही कोई क्यों न हो लेकिन हैंडसम होने का खिताब ऋतिक रोशन के पास ही है। Worldstopmost.com नाम की साइट के सर्वे के अनुसार ऋतिक दुनिया के टॉप 10 में से तीसरे नंबर पर है। दुनिया के 10 हैंडसम मैन की लिस्ट में ऋतिक के अलावा सलमान खान ने भी अपनी जगह बनाई है। वहीं दंबग खान इस लिस्ट के 7वें पायदान पर है।
इसे भी पढ़ें: यूलिया से ब्रेकअप के बाद इस अभिनेत्री से बढ़ रही हैं सलमान की नजदीकियां
सर्वे के मुताबिक लोगों के दिलों पर राज करने वाले 'मिशन इंपॉसिबल' फेम 50 साल के टॉम क्रूज लिस्ट के पहले पायदान पर हैं। हालिया कुछ फिल्मों में विफल होने के बाद भी ऋतिक की फैन फॉलोइंग अच्छी बनी हुई है। अगले साल ऋतिक की फिल्म 'काबिल' रिलीज हो रही है। फिल्म में वह अंधे की भूमिका निभा रहे हैं।
Source : News Nation Bureau