सुल्तान को पीछे छोड़ दुनिया के तीसरे मोस्ट हैंडसम मैन बने ऋतिक

सर्वे के अनुसार ऋतिक दुनिया के टॉप 10 में से तीसरे नंबर पर है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
सुल्तान को पीछे छोड़ दुनिया के तीसरे मोस्ट हैंडसम मैन बने ऋतिक

ऋतिक रोशन (गेटी इमेज)

बॉलीवुड का शंहशांह और दंबग भले ही कोई क्यों न हो लेकिन हैंडसम होने का खिताब ऋतिक रोशन के पास ही है। Worldstopmost.com नाम की साइट के सर्वे के अनुसार ऋतिक दुनिया के टॉप 10 में से तीसरे नंबर पर है। दुनिया के 10 हैंडसम मैन की लिस्ट में ऋतिक के अलावा सलमान खान ने भी अपनी जगह बनाई है। वहीं दंबग खान इस लिस्ट के 7वें पायदान पर है।

Advertisment

इसे भी पढ़ें: यूलिया से ब्रेकअप के बाद इस अभिनेत्री से बढ़ रही हैं सलमान की नजदीकियां

सर्वे के मुताबिक लोगों के दिलों पर राज करने वाले 'मिशन इंपॉसिबल' फेम 50 साल के टॉम क्रूज लिस्ट के पहले पायदान पर हैं। हालिया कुछ फिल्मों में विफल होने के बाद भी ऋतिक की  फैन फॉलोइंग अच्छी बनी हुई है। अगले साल ऋतिक की फिल्म 'काबिल' रिलीज हो रही है। फिल्म में वह अंधे की भूमिका निभा रहे हैं।

Source : News Nation Bureau

Hritik Roshan
      
Advertisment