Fighter: ऋतिक रोशन की लेडी लव सबा आजाद ने उनके मोशन पोस्टर पर किया कमेंट, जानें

आज भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, फिल्म मेकर्स ने फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया है.

आज भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, फिल्म मेकर्स ने फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया है.

author-image
Garima Sharma
New Update
Fighter: ऋतिक रोशन की लेडी लव सबा आजाद ने उनके मोशन पोस्टर पर किया कमेंट, जानें

Fighter( Photo Credit : FILE PHOTO)

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण आगामी फिल्म फाइटर में पहली बार साथ काम करने के लिए तैयार हैं. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जो वॉर और पठान जैसी हिट फिल्मों से सफलता हासिल करने के बाद वापसी कर रहे हैं. यह हवाई एक्शन प्रोजेक्ट एक फ्रेंचाइजी में तब्दील होने वाली है. फिल्म में अनिल कपूर भी हैं और यह अगले साल 25 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस सप्ताहांत पर रिलीज होने वाली है. आज भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, फिल्म मेकर्स ने फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया है.

Advertisment

फाइटर का फर्स्ट लुक 15 अगस्त को हुआ जारी 

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर फाइटर का फर्स्ट लुक आज 15 अगस्त, 2023 को ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर के कलाकारों और क्रू ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पहला ऑफिशियल मोशन पोस्टर जारी किया. वीडियो की शुरुआत तीन लड़ाकू विमानों को आसमान में उड़ते हुए दिखाने से होती है. फिर लीड एक्टर रितिक रोशन, दीपिका पादुकोन और अनिल कपूर, एक-एक करके वायु सेना की वर्दी में दिखाई देते हैं.

पोस्ट का नाम 'स्पिरिट ऑफ फाइटर' रखा गया

पोस्टर का एंड हवाई बमबारी के साथ होता है, जिसकी बैकग्राउंड में 'वंदे मातरम' बज रहा है. फिल्म के इस अनाउंसमेंट पोस्ट का नाम 'स्पिरिट ऑफ फाइटर' रखा गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में ऋतिक रोशन ने लिखा, “स्पिरिटऑफफाइटर| वन्दे मातरम! फाइटर दुनिया भर में 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.

अबा आज़ाद ने किया मोशन पोस्टर पर कमेंट

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म के मोशन पोस्टर को कमेंट सेक्शन में फैंस से बहुत प्यार मिल रहा है. इसे पोस्ट करते ही पूरा कमेंट सेक्शन रेड हार्ट इमोजी और फायर इमोजी से भर गया. एक इंस्टाग्राम यूजर ने फायर इमोजी के साथ लिखा, "वूहू इंतजार नहीं कर सकता" 

ऋतिक की लेडी लव सबा ने किया ये कमेंट

 ऋतिक रोशन की लेडी लव सबा आजाद ने भी फायर इमोजी के साथ कमेंट किया. अभिषेक बच्चन ने भी अपना उत्साह व्यक्त करने के लिए हाथ उठाने वाले इमोजी के साथ कमेंट की.

ऋतिक रोशन का प्रोफेशनल फ्रंट

ऋतिक रोशन आखिरी बार विक्रम वेधा में सैफ अली खान और राधिका आप्टे के साथ नजर आए थे. उनकी झोली में कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर अभिनीत वॉर 2 भी है.

Source : News Nation Bureau

saba azad photo Saba Azad Hrithik Roshan Films saba azad hrithik roshan Fighter films Fighter
Advertisment