ऋतिक रोशन को मिला 'मोस्ट हैंडसम मैन' का खिताब, बोले-कोई उपलब्धि नहीं

ऋतिक अपने समर्थकों के बीच 'ग्रीक गॉड' के नाम से मशहूर हैं और इस एजेंसी द्वारा ऋतिक को कथित तौर पर 'मोस्ट हैंडसम मैन इन द वर्ल्ड' (world most handsome man ) नामित किया गया है.

author-image
nitu pandey
New Update
ऋतिक रोशन को मिला 'मोस्ट हैंडसम मैन' का खिताब, बोले-कोई उपलब्धि नहीं

ऋतिक रोशन (फोटो:इंस्टाग्राम)

अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को आकर्षक दिखने के मामले में 10 में से 10 नंबर दिया जा सकता है और लगता है कि एक अमेरिकी एजेंसी ने भी इस बात पर गौर फरमाया है. ऋतिक अपने समर्थकों के बीच 'ग्रीक गॉड' के नाम से मशहूर हैं और इस एजेंसी द्वारा ऋतिक को कथित तौर पर 'मोस्ट हैंडसम मैन इन द वर्ल्ड' (world most handsome man ) नामित किया गया है.

Advertisment

उनके गुड लुक का राज क्या है? इसके जवाब में ऋतिक ने मजाक करते हुए कहा, 'ऐसा ब्रोकली की वजह से है.'

ऋतिक ने आगे कहा, 'इस टाइटल के लिए मैं शुक्रगुजार हूं, हालांकि यह वास्तव में कोई उपलब्धि नहीं है. मेरे मुताबिक, दुनिया में अगर इंसान को किसी चीज की ख्वाहिश करनी चाहिए या जिसे वैल्यू देना चाहिए वह उनका अपना चरित्र है.'

View this post on Instagram

Here is HRX makin me look good. . #keepgoing #bethebestversionofyourself #defeatdefeat #nevergiveup #HRX @hrxbrand

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

एक वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में ऋतिक ने कहा, 'अच्छा चरित्र आपको और ज्यादा आकर्षक दिखाएगा.'

बता दें हाल ही में एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30 (Super 30)' रिलीज हुई थी, इस फिल्म को फैन्स का बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था.

Bollywood Actor Hrithik Roshan Hrithik Roshan hrithik roshan tweet
      
Advertisment