Advertisment

ऋतिक रोशन ने फैंस को दी छठ पूजा की बधाई, शेयर किया दिल जीतने वाला वीडियो

ऋतिक ने सभी को छठ के पर्व की बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह छठ के लिए पूजा घाट पर नजर आ रहे हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
ऋतिक रोशन ने फैंस को दी छठ पूजा की बधाई, शेयर किया दिल जीतने वाला वीडियो
Advertisment

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म 'सुपर 30' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में ऋतिक आनंद कुमार के रोल में नजर आने वाले हैं. हाल ही में एक वीडियो शेयर करते हुए ऋतिक ने बताया कि उन्हें फिल्म के सिलसिले में बिहार की संस्कृति को करीब से जानने का मौका मिला. उन्हें छठ के पावन त्योहार के बारे में जानकारी मिली. ऋतिक ने सभी को छठ के पर्व की बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह छठ के लिए पूजा घाट पर नजर आ रहे हैं. ऋतिक के पीछे लोग पूजा पाठ करते दिखाई पड़ रहे हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए ऋतिक ने कहा, ये मेरे घर के ठीक सामने हो रहा है. मैं हमेशा इस त्योहार के बारे में जानने को उत्सुक रहता था. लेकिन एक बिहारी किरदार निभाने के बाद मुझे इस पर्व के बारे में पता चला है. जो लोग ये व्रत करते हैं उन्हें आदर और इस पर्व की ढेरों शुभकामनाएं.

बता दें कि ऋतिक अपनी आने वाली फिल्म सुपर-30 में बिहार के रहने वाले 'आनंद कुमार' का किरदार निभा रहे हैं. इस किरदार में ढलने के लिए ऋतिक ने काफी मेहनत की. जिसकी वजह से उन्हें बिहार के बारे में काफी जानकारी मिली.

बता दें कि यशराज बैनर बनी फिल्म सुपर-30 अगले साल 2019 में रिलीज हो रही है. उल्लेखनीय है कि सुपर 30 आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराता है. इस संस्थान से पढ़कर अब तक 400 से अधिक छात्र आईआईटी पहुंच चुके हैं.

Hrithik Roshan Super 30 Chhath Puja
Advertisment
Advertisment
Advertisment