News Nation Logo

सुजैन खान के घर में मिला Covid 19 पॉजिटिव, पूरे परिवार का हुआ कोरोना टेस्ट

फराह खान अली (Farah Khan Ali)ने यह भी बताया कि उनके घर के सभी सदस्यों ने टेस्ट कराया है और एहतियात के तौर पर आइसोलेशन में रहेंगे

IANS | Edited By : Akanksha Tiwari | Updated on: 15 Apr 2020, 04:08:31 PM
farah khan

फराह खान के घर में निकला कोरोना पॉजिटिव (Photo Credit: फोटो- @farahkhanali Instagram)

नई दिल्ली:  

बॉलीवुड अभिनेता संजय खान (Sanjay Khan) की बेटी, ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजेन की बहन और जानी-मानी ज्यूलरी डिजाइनर फराह खान अली (Farah Khan Ali) के घर का एक स्टाफ सदस्य कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित निकला है. फराह ने यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है. फराह खान अली (Farah Khan Ali)ने यह भी बताया कि उनके घर के सभी सदस्यों ने टेस्ट कराया है और एहतियात के तौर पर आइसोलेशन में रहेंगे.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की 'फैन' को पूरे हुए 4 साल, Twitter Trending बना #4YearsOfFAN

फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने ट्वीट किया, 'कोविड की खबर वायरस से कहीं ज्यादा तेजी से फैल रही है. मेरे घर का एक स्टाफ सदस्य आज पॉजिटिव निकला तो मैं उसे फैसिलिटी में भेज रही हूं. सभी ने टेस्ट कराया है और आज घर पर है और साथ ही क्वारंटीन में जा रहे हैं. सुरक्षित रहिए और मजबूत बने रहिए. यह भी गुजर जाएगा.'

गायिका सोफी चौधरी ने ट्वीट किया, 'आशा करती हूं कि आप सब ठीक हैं.' इस पर फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने जवाब दिया कि उन्होंने और उनके परिवार ने जांच कराई है. फराह खान अली (Farah Khan Ali) की बहन सुजेन खान लॉकडाउन के दौरान अपने दोनों बेटों के साथ समय बिताने के लिए अस्थायी रूप से पूर्व पति ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के घर पर इन दिनों रह रही हैं.

First Published : 15 Apr 2020, 04:08:31 PM

For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.

Live TV

वीडियो

IPL 2023

मनोरंजन