#HrithikVsTiger: ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की एक्शन मूवी की शूटिंग शुरू, ये एक्ट्रेस होगी हिरोइन

ऋतिक रोशन ने अपने ट्विटर हैंडल पर टाइगर श्रॉफ के साथ एक फोटो शेयर की है। उन्होंने बताया कि उनकी नई फिल्म शुरू हो चुकी है।

ऋतिक रोशन ने अपने ट्विटर हैंडल पर टाइगर श्रॉफ के साथ एक फोटो शेयर की है। उन्होंने बताया कि उनकी नई फिल्म शुरू हो चुकी है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
#HrithikVsTiger: ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की एक्शन मूवी की शूटिंग शुरू, ये एक्ट्रेस होगी हिरोइन

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ (ट्विटर)

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को जो फैंस एक साथ बड़े पर्दे पर देखना चाहते थे, अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। जी हां, उनकी फिल्म का ऐलान तो पहले ही किया जा चुका है, लेकिन अब इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

Advertisment

ऋतिक रोशन ने अपने ट्विटर हैंडल पर टाइगर श्रॉफ के साथ एक फोटो शेयर की है। उन्होंने बताया कि उनकी नई फिल्म शुरू हो चुकी है। दोनों कलाकारों के चेहरे की खुशी देखकर फैंस भी मुस्कुरा उठे हैं।

ये भी पढ़ें: Happy Birthday Daler Mehndi: इस मामले में दलेर मेहंदी को मिल चुकी है 2 साल कैद की सजा

गौरतलब है कि दोनों की एक्टर्स डांस और फिटनेस के मामले में एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देते हैं, लेकिन दोनों के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। टाइगर कई बार सार्वजनिक तौर पर बता चुके हैं कि वह ऋतिक को अपना गुरु मानते हैं। उनसे प्रेरण लेकर उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला लिया था।

ये भी पढ़ें: ... तो इस वजह से टूट गया गुलजार-राखी का रिश्ता, 44 सालों से हैं अलग

जानकारी के अनुसार, अभी तक फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है। इसमें वाणी कपूर लीड एक्ट्रेस बनेंगी।

खास बात यह है कि यशराज फिल्म्स के साथ ऋतिक करीब 12 साल बाद जुड़ रहे हैं। इसके पहले उन्होंने 'धूम 2' में काम किया था।

ये भी पढ़ें: निक जोनस माता-पिता संग मुंबई पहुंचे, प्रियंका ने स्वागत किया

इस मूवी की शूटिंग इंडिया, इटली, जॉर्जिया, पुर्तगाल, अबू धाबी और स्वीडन में होगी। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह मूवी 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी।

Source : News Nation Bureau

HrithikVsTiger Vaani Kapoor Tiger Shroff Yash raj films Hrithik Roshan
Advertisment