यश चोपड़ा के बर्थडे पर ऋतिक, टाइगर श्रॉफ को मिला ये गिफ्ट

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी। ऋतिक बनाम टाइगर।'

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी। ऋतिक बनाम टाइगर।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
यश चोपड़ा के बर्थडे पर ऋतिक, टाइगर श्रॉफ को मिला ये गिफ्ट

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ (फाइल फोटो)

अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। जल्द ही दोनों पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं। यश चोपड़ा के बर्थडे पर मिला उन्हें ये गिफ्ट मिला है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।

Advertisment

प्रोडक्शन बैनर यश राज फिल्म्स ने बुधवार को दिग्गज फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की 85वें जन्मदिन के अवसर पर फिल्म की घोषणा की।

बैनर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक, 'वाईआरएफ की अगली फिल्म में पेश हैं, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी। ऋतिक बनाम टाइगर।'

वहीं, दोनों कलाकारों ने भी अपने-अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी। टाइगर ने ट्वीट किया, 'सर ऋतिक रोशन, आप मेरे गुरू हैं, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि खेल बदल सकता है।'

ऋतिक ने कहा, 'एक गुरु हमेशा एक चाल को खुद तक ही रखता है, जिसे वह अपने छात्र को नहीं सिखाता। टाइगर श्रॉफ।' 

टाइगर और सिद्धार्थ आनंद इन दिनों हॉलीवुड फिल्म फ्रेंचाइजी 'रेम्बो' के भारतीय रीमेक पर काम कर रहे हैं। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी को एक साथ देखना बेहद खास होगा, क्योंकि दोनों ही डांस और एक्शन के धुरंधर हैं। 

और पढ़ें: VIDEO: लंदन में सनी देओल, डिंपल कपा​डिया एक-दूसरे का हाथ पकड़े आए नजर

Source : News Nation Bureau

Hrithik Roshan Tiger Shroff
Advertisment