Advertisment

आर्यन खान के सपोर्ट में आए ऋतिक रोशन, पोस्ट में दी ये हिदायत

बॉलीवुड के एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने आर्यन (Aryan Khan) को सपोर्ट करते हुए लंबा-चौंडा पोस्ट शेयर किया है जो वायरल हो रहा है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
hritik roshan

आर्यन खान के सपोर्ट में आए ऋतिक रोशन( Photo Credit : फोटो- @hrithikroshan Instagram)

Advertisment

हाई प्रोफाइल रेव पार्टी (Rave Party) में ड्रग्स के आरोप में फंसे आर्यन खान (Aryan Khan) के सपोर्ट में कई सेलेब्स खड़े हो गए हैं. शाहरुख खान के घर मन्नत में सितारों का आना जाना लगा हुआ है. सबसे पहले रविवार की रात को सलमान खान उनके घर पहुंचे थे. वहीं अब बॉलीवुड के एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने आर्यन (Aryan Khan) को सपोर्ट करते हुए लंबा-चौंडा पोस्ट शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने आर्यन (Aryan Khan) को हालातों का डटकर सामना करने का मैसेज दिया है.

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने आर्यन की तस्वीर के साथ शेयर किये गए पोस्ट में लिखा, 'माय डियर आर्यन. जिंदगी बहुत ही अजीबोगरीब सफर है. यह इसलिए महान है क्योंकि कुछ भी निश्चित नहीं. यह महान है क्योंकि यह आपके सामने मुश्किल परिस्थितियां लाती है लेकिन ईश्वर बहुत दयालु है. ईश्वर हमेशा मजबूत इरादों के लोगों के सामने ही मुश्किल हालात पैदा करता है. तुम जानते हो तुम्हें इसके लिए चुना गया है. इस सारे अफरातफरी के माहौल के बीच तुम खुद को संभाल सकते हो. और मैं जानता हूं कि तुम ऐसा महसूस भी कर रहे होंगे. गुस्सा, कन्फ्यूजन और असहायपन, ये सब तुम्हारे अंदर के हीरो को बाहर निकालने के लिए जरूरी हैं. याद रखना यही सब चीजें तुम्हारे अंदर की अच्छी चीजों को भी जला देंगी.'

यह भी पढ़ें: नागा चैतन्य से अलग होने के बाद सामंथा ने शेयर किया पहला पोस्ट

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

इस पोस्ट में ऋतिक ने आगे लिखा, 'तुम खुद इस तपस्या में जलो, लेकिन एक लिमिट तक, गलतियां, जीत, सफलता ये सब समान ही हैं. बस तुम्हें इतना समझना है कि तुम्हें किस चीज को अपने साथ रखना है और किसे बाहर फेंकना है. मैं तुम्हें बचपन से जानता हूं, जो भी तुम अनुभव करो उसे अपने पास सहेजकर रखना. ये सब गिफ्ट हैं. मेरा विश्वास करो, जब कभी तुम इन सब मामलों को एक साथ देखोगे, मैं तुमसे वादा करता हूं कि तुम्हें सब समझ आ जाएगा. शांत रहो, चीजों को अच्छे से परखो. ये पल तुम्हारे आने वाले कल को डिसाइड करेंगे और तुम्हारा कल बहुत ही उज्ज्वल होगा. ढेर सारा प्यार. 7 अक्तूबर, 2021. '

बता दें कि सोमवार देर रात करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, महीप कपूर, नीलम कोठारी समेत कई सितारे शाहरुख और गौरी के घर पहुंचे थे. ऋतिक रोशन की एक्ट वाइफ सुजैन खान ने आर्यन के सपोर्ट में लिखा, 'मेरे ख्याल से ये आर्यन खान के बारे में नहीं है क्योंकि वो दुर्भाग्यवश गलत समय पर गलत जगह था. वो बहुत अच्छा बच्चा है. इस हालात को एक उदाहरण के तौर पर देख सकते हैं कि कैसे बॉलीवुड के लोगों को विच हंट किया जाता है. मैं शाहरुख और गौरी के साथ हूं.

HIGHLIGHTS

  • आर्यन के सपोर्ट में ऋतिक रोशन ने किया पोस्ट
  • ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन भी आर्यन के सपोर्ट में बोल चुकी हैं
  • ऋतिक का पोस्ट वायरल हो रहा है
Hrithik Roshan post Hrithik Roshan Statement Aryan Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment