ऋतिक रोशन जल्द ही 'सुपर 30' नाम की बायोपिक में नजर आएंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है। इसे विकास बहल डायरेक्ट कर रहे हैं।
'सुपर 30' पहले 23 नवंबर 2018 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी डेट बढ़ाकर 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी। बता दें कि टाइगर श्रॉफ की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' भी 23 नवंबर को रिलीज हो रही है।
फैंटम और रिलायंस एंटरटेनमेंट मूवी को प्रोड्यूस कर रहे हैं। 'सुपर-30' की कहानी बिहार के रहने वाले आनंद कुमार पर आधारित है। वह हर साल ऐसे 30 बच्चों को IIT की मुफ्त कोचिंग देते हैं, जो गरीब और पिछड़े वर्ग के हैं।
आनंद की कोचिंग के लगभग सभी स्टूडेंट्स IIT में सिलेक्ट भी होते हैं। इस सराहनीय काम के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' के नए पोस्टर में दिखा टाइगर श्रॉफ का बागी अंदाज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
Source : News Nation Bureau