Hrithik Roshan के स्टंटमैन की फोटो वायरल, फैंस बोले-ये तो पूरा सुशांत राजपूत है...

मंसूर अली खान ने ऋतिक रोशन के बर्थडे पर उनके साथ कुछ तस्वीर पोस्ट की थी.

मंसूर अली खान ने ऋतिक रोशन के बर्थडे पर उनके साथ कुछ तस्वीर पोस्ट की थी.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Hrithik Roshan and Mansoor

Hrithik Roshan and Mansoor( Photo Credit : social media)

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के बॉडी डबल और स्टंटमैन मंसूर अली खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया वायरल हो रही है. दरअसल मंसूर अली खान ने ऋतिक रोशन के बर्थडे पर उनके साथ कुछ तस्वीर पोस्ट की थी.  बर्थडे को बीते एक महीने से ज्यादा वक्त हो गया, लेकिन उनकी ये तस्वीर आज सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रही है. बता दें मंसूर अली खान को लोग दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की कॉपी बता रहे हैं. फैंस को उनकी ये तस्वीर देख सुशांत सिंह राजपूत की याद आ रही है. मंसूर ने अपने इंस्टाग्राम पर ऋतिक के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं. स्टार के साथ उनकी एक तस्वीर, विक्रम वेधा के सेट से हाल ही में एक पैपराजी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई.

Advertisment

इसके बाद से फैंस का कहना है कि मंसूर की तस्वीरें उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की याद दिला रही हैं. यहाँ देखें,  ऐसा लगता है कि उन्होंने पुष्कर और गायत्री के निर्देशन में एक फाइट सीक्वेंस खत्म करने के बाद पोज दिया है.नेटिज़न्स ने अब मंसूर के इस पोस्ट को कमेंट से भर दिया है, जहां उन्होंने साझा किया है कि मंसूर वास्तव में एसएसआर की तरह दिखते हैं और वे दिवंगत अभिनेता को याद करते हैं. एक व्यक्ति ने लिखा, "वह सुशांत सिंह राजपूत की तरह दिखता है," दूसरे ने लिखा, "ये भी सुशांत है भाई," एक प्रशंसक ने अपनी फिल्म केदारनाथ (2018) से एसएसआर के चरित्र मंसूर को भी याद किया, उन्होंने लिखा, "तथ्य यह है कि वह एसएसआर की तरह दिखता है." उसका नाम भी मंसूर है, केदारनाथ से सुशांत के किरदार का नाम! कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने भी लिखा "सब के परदे फस करदिये मंसूर ने.

ये भी पढ़ें-Mrs Chatterjee Vs Norway trailer: सच्ची है कहानी ! रानी मुखर्जी की चीख देख आ जाएंगे आंसू

ऋतिक के जैसा ही है हेयरस्टाइल

मंसूर ने फिल्म में ऋतिक की जगह एक्शन सीक्वेंस करते हुए वीडियो भी शेयर किया है. मंसूर ने ऋतिक के बॉडी डबल होने के बाद से जो भी तस्वीरें साझा की हैं, उनमें से अधिकतर में देखा जा सकता है कि उन्होंने ऋतिक के जैसा ही हेयर स्टाइल किया है और उनका फिजिक भी ऋतिक के जैसी ही है. ऋतिक के बॉडी डबल और स्टंटमैन होने के अलावा मंसूर कई विज्ञापनों के लिए भी शूट करते हैं.

Sushant Singh Rajput Hrithik Roshan Latest Hindi news news nation bollywood news Mansoor Ali Khan hrithik stuntman actor photo
Advertisment