/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/04/super-30-new-76.jpg)
विकास बहल के डायरेक्शन में बनी फिल्म सुपर 30 इस साल 12 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल में होंगे. एक के बाद एक करके 'सुपर 30' के नए पोस्टर्स रिलीज हो रहे हैं.
ऋतिक इस फिल्म में गणितज्ञ आनंद कुमार का किरदार निभा रहे हैं. आज फिल्म का एक और नया पोस्टर रिलीज हुआ है. जिसमें वह ब्लैक बोर्ड के पास खड़े नजर आ रहे हैं. बोर्ड पर दो लड़कों की तस्वीर भी है. पहले लड़के का नाम भोलू है जो पैदल स्कूल जाते हुए दिख रहा है तो वहीं दूसरा लड़का रिक्की बाइक से स्कूल जाते हुए दिखाई दे रहा है.
फिल्म के इस पोस्टर को शेयर करते हुए ऋतिक ने पूछा- क्या बनना चाहते हो रिक्की या भोलू ? सुपर 30 के विद्यालय में शामिल होने के लिए तैयार हो? मिलते हैं 1 बजे...
#Super30Trailer out today... #Super30 stars Hrithik Roshan with Mrunal Thakur, Nandish Singh, Amit Sadh and Pankaj Tripathi... Directed by Vikas Bahl... 12 July 2019 release. pic.twitter.com/etLiCMyzbF
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 4, 2019
45 वर्षीय अभिनेता ने इस बात की भी घोषणा की है कि फिल्म का ट्रेलर 4 जून को लॉन्च होगा. 'सुपर 30' 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिलहाल, ऋतिक चीन में अपनी फिल्म 'काबिल' की रिलीज के सिलसिले में वहीं हैं.