/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/02/super30new-65.jpg)
सुपर 30
ऋतिक रोशन की मच अवेटेड फिल्म सुपर 30 के मेकर्स ने आज फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज कर दिया है. फिल्म के इस पोस्टर में ऋतिक बारिश में भीगते हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं इस फोटो में कुछ बच्चे भी हैं जो शायद अपनी सफलता का जश्न मना रहे हैं.
खास बात ये है कि इस फिल्म के पोस्टर के रिलीज के साथ ही फिल्म के ट्रेलर के बारे में भी खुलासा कर दिया गया है. फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर 4 जून को रिलीज होगा. जिसका इंतजार ऋतिक के फैन काफी समय से कर रहे हैं. फिल्म सुपर 30 इस साल 12 जुलाई को रिलीज होगी. वैसे इससे पहले कई बार फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है.
Hrithik Roshan... First look poster of #Super30... 12 July 2019 release. pic.twitter.com/rFVBjh8efV
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 2, 2019
'सुपर 30' में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) पटना में रहने वाले एक शिक्षक की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे जो 30 होनहार लेकिन आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को कम पैसों में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा आईआईटी/जेईई के लिए तैयार करते हैं.आनंद की कोचिंग के लगभग सभी स्टूडेंट्स IIT में सलेक्ट भी होते हैं. इस सराहनीय काम के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं.