बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' अभिनेता ऋतिक रौशन की फिल्म अग्निपथ उनकी कुछ सफल फिल्मों में सेएक है. साल 2012 में रिलीज हुई ऋतिक की इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. मूवी के गाने आज भी लोगों के जुबान पर चढ़े हुए हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ के रिमेक में नजर आए ऋतिक रौशन के साथ इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त भी लीड रोल में थे.
आज फिल्म को 7 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर ऋतिक रौशन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हरिवंश राय बच्चन की कविता, अग्निपथ पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इस कविता के नाम पर साल 1990 में फिल्म अग्निपथ बनी थी, जिसमें अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. वीडियो के साथ ही ऋतिक ने फिल्म की शूटिंग के कुछ फोटोज भी शेयर किए हैं.
उन्होंने कैप्शन में लिखा- अग्निपथ मेरे लिए किसी बड़े अवसर से कम नहीं थी. फिल्म की स्क्रिप्ट किसी भी एक्टर के लिए सब कुछ खोने की एक वार्निंग की तरह थी. उसकी हड्डियां तक. ऐसे ही रोल की मैं तलाश कर रहा था. वरना उस दौरान मैं किसी आलसी शख्स से कम नहीं था.''
बता दें कि जल्द ऋतिक की फिल्म सुपर 30 रिलीज होने वाली है. फिल्म 26 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. इससे पहले 'सुपर 30', 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन इस दिन दो बड़ी फिल्में 'ठाकरे' और 'मणिकर्णिका' रिलीज होने के कारण टकराव से बचने के लिए मेकर्स ने रिलीज डेट आगे बढ़ाने का फैसला किया.