Advertisment

ऋतिक रौशन की 'अग्निपथ' ने पूरे किए 7 साल, शेयर किया स्पेशल वीडियो

इस कविता के नाम पर साल 1990 में फिल्म अग्निपथ बनी थी, जिसमें अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
ऋतिक रौशन की 'अग्निपथ' ने पूरे किए 7 साल, शेयर किया स्पेशल वीडियो
Advertisment

बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' अभिनेता ऋतिक रौशन की फिल्म अग्निपथ उनकी कुछ सफल फिल्मों में सेएक है. साल 2012 में रिलीज हुई ऋतिक की इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. मूवी के गाने आज भी लोगों के जुबान पर चढ़े हुए हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ के रिमेक में नजर आए ऋतिक रौशन के साथ इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त भी लीड रोल में थे.

आज फिल्म को 7 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर ऋतिक रौशन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हरिवंश राय बच्चन की कविता, अग्निपथ पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें कि इस कविता के नाम पर साल 1990 में फिल्म अग्निपथ बनी थी, जिसमें अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. वीडियो के साथ ही ऋतिक ने फिल्म की शूटिंग के कुछ फोटोज भी शेयर किए हैं.

View this post on Instagram

Agneepath gave me the opportunity of going all guns blazing. Rarely does a script come along which warrants the actor to risk everything. Including his bones. Those are the kind of roles I look for. Otherwise I’m just the laziest guy. I was shooting for ZNMD in Spain when Karan Johar sent Karan malhotra to narrate the script inspite of me very vehemently turning down the idea of a remake of the classic. .He was right. .Cause after I heard the narration, I just couldn’t say no. . Rest is history. . Had some fun while meditating on the poem today with my phone. . And right now all I want to do for the rest of my life is action movies. . #happyrepublicday #7yearsofAgneepath #actionmovies

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

उन्होंने कैप्शन में लिखा- अग्निपथ मेरे लिए किसी बड़े अवसर से कम नहीं थी. फिल्म की स्क्रिप्ट किसी भी एक्टर के लिए सब कुछ खोने की एक वार्निंग की तरह थी. उसकी हड्डियां तक. ऐसे ही रोल की मैं तलाश कर रहा था. वरना उस दौरान मैं किसी आलसी शख्स से कम नहीं था.''

बता दें कि जल्द ऋतिक की फिल्म सुपर 30 रिलीज होने वाली है. फिल्म 26 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. इससे पहले 'सुपर 30', 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन इस दिन दो बड़ी फिल्में 'ठाकरे' और 'मणिकर्णिका' रिलीज होने के कारण टकराव से बचने के लिए मेकर्स ने रिलीज डेट आगे बढ़ाने का फैसला किया.

film Agneepath Amitabh Bachchan Priyanka Chopra Hrithik Roshan
Advertisment
Advertisment
Advertisment