Hrithik Roshan: सबा की सैंडल उठाए दिखे ऋतिक, किसी ने कहा 'कपल गोल' तो कोई बोला - पहले कर लिया होता तो...

ऋतिक रोशन बड़े ही जेंटलमैन टाइप बंदे हैं. किसके साथ किस तरह से पेश आना है वह बखूबी जानते हैं और फिर जब बात आए जान-ए-मन की तो ऋतिक कुछ भी करने से पहले दो बार नहीं सोचते.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Hrithik Roshan  2

ऋतिक रोशन( Photo Credit : सोशल मीडिया)

ऋतिक रोशन बड़े ही जेंटलमैन टाइप बंदे हैं. किसके साथ किस तरह से पेश आना है वह बखूबी जानते हैं और फिर जब बात आए जान-ए-मन की तो ऋतिक कुछ भी करने से पहले दो बार नहीं सोचते. ऋतिक का यही नेचर वायरल हो रही इस तस्वीर में नजर आ रहा है. आप सोच रहे होंगे कि ये ऋतिक के हाथ में क्या है...तो बता दें कि ऋतिक के हाथ में उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद की हील्स हैं. लगता है सबा हील्स में चलते-चलते थक गई होंगी तो ऋतिक ने इस तरह उनकी मदद की. ऋतिक का यह स्वीट जेश्चर इंटरनेट यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है. लोग ऋतिक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Advertisment

सोशल मीडिया पर आ रहे मजेदार कमेंट्स

ऋतिक रोशन की इस वायरल तस्वीर पर इंटरनेट यूजर्स के बड़े ही मजेदार कमेंट आ रहे हैं. अनुराग ने लिखा, वो करें तो कपल गोल्स हम करें तो जोरू का गुलाम. रजत ने लिखा, शायद इन्हें भी चोरी होने का डर रहता है. रोहित ने लिखा, जब तक गर्लफ्रेंड है तब तक स्पेशल ट्रीटमेंट मिलेगा. उसके बाद सब सेम. कुछ लोगों ने ऋतिक को ट्रोल भी किया. आकांक्षा ने लिखा, बीवी के साथ नहीं बन पाई...गर्लफ्रेंड की चप्पल उठा रहे हैं. ठाकुर ने लिखा, बस यही तो परेशानी है...हील्स उठाना नया क्राइटीरिया बन गया. लकी ने लिखा, ये पहले किया होता तो तलाक नहीं होता. पटेल ने लिखा, अगर कोई लड़की ऐसा करती तो कमेंट में सारे फेमिनिस्ट कूद पड़ते.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DekhBhai (@_dekhbhai_)

शादी की चर्चा पर भी है जोर

कुछ दिन पहले खबर थी कि ऋतिक और सबा इसी साल शादी करने वाले हैं. इनकी शादी से जुड़ी तमाम खबरें आने लगी थीं. हालांकि ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने शादी से जुड़ी किसी भी खबर से इंकार किया था. अब या तो राकेश सही कह रहे थे या इनकी प्लानिंग है कि ऋतिक और सबा की शादी सीक्रेटली निपटा ली जाए. 

Saba Azad Hrithik Roshan
      
Advertisment