/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/14/66-hrithikroshan.jpg)
ऋतिक रोशन (फाइल फोटो)
आपको 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' फिल्म तो याद होगी। वो सीन भी याद होगा, जब ऋतिक रोशन, अभय देओल, फरहान अख्तर और कल्कि कोचलिन कार में बैठकर वापस आ रहे होते हैं। इस दौरान गाना फिल्माया गया है, 'ख्वाबों के परिंदे..।'
ऋतिक के बेटे ऋदान ने एक बार फिर इस मोमेंट को रीक्रिएट किया है। ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेटों के साथ रोड ट्रिप पर निकले हैं।
ये भी पढ़ें: VIDEO: ऋतिक को कड़ी टक्कर देने के लिए टाइगर ऐसे कर रहे हैं तैयारी
उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'नेविगेटर, ड्राइवर, पैसेंजर.. कौन कौन है? बता दें कि ऋतिक दोनों बेटों के साथ रोड ट्रिप पर निकले हैं। इस दौरान तीनों खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on Jul 14, 2018 at 5:54am PDT
बता दें कि ऋतिक ने साल 2000 में सुजैन खान से शादी की थी, लेकिन 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया। हालांकि, दोनों अक्सर किसी न किसी इवेंट में साथ नजर आते रहते हैं।
Stay calm and keep adrenaling 😉 #createveryday #travellerlife #dontjustexist #exploreeverything #bff
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on Jul 10, 2018 at 10:55pm PDT
-
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on Jul 7, 2018 at 8:51am PDT
-
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on Jul 6, 2018 at 12:55pm PDT
ये भी पढ़ें: थाईलैंड ओपन 2018: तुनजुंग को हरा पहली बार फाइनल में पहुंची पी वी सिंधु
Source : News Nation Bureau