VIDEO: बेटों के साथ रोड ट्रिप पर निकले ऋतिक रोशन, ऋदान ने रीक्रिएट किया 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' मोमेंट

आपको 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' फिल्म तो याद होगी। वो सीन भी याद होगा, जब ऋतिक रोशन, अभय देओल, फरहान अख्तर और कल्कि कोचलिन कार में बैठकर वापस आ रहे होते हैं।

आपको 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' फिल्म तो याद होगी। वो सीन भी याद होगा, जब ऋतिक रोशन, अभय देओल, फरहान अख्तर और कल्कि कोचलिन कार में बैठकर वापस आ रहे होते हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
VIDEO: बेटों के साथ रोड ट्रिप पर निकले ऋतिक रोशन, ऋदान ने रीक्रिएट किया 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' मोमेंट

ऋतिक रोशन (फाइल फोटो)

आपको 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' फिल्म तो याद होगी। वो सीन भी याद होगा, जब ऋतिक रोशन, अभय देओल, फरहान अख्तर और कल्कि कोचलिन कार में बैठकर वापस आ रहे होते हैं। इस दौरान गाना फिल्माया गया है, 'ख्वाबों के परिंदे..।'

Advertisment

ऋतिक के बेटे ऋदान ने एक बार फिर इस मोमेंट को रीक्रिएट किया है। ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेटों के साथ रोड ट्रिप पर निकले हैं।

ये भी पढ़ें: VIDEO: ऋतिक को कड़ी टक्कर देने के लिए टाइगर ऐसे कर रहे हैं तैयारी

उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'नेविगेटर, ड्राइवर, पैसेंजर.. कौन कौन है? बता दें कि ऋतिक दोनों बेटों के साथ रोड ट्रिप पर निकले हैं। इस दौरान तीनों खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि ऋतिक ने साल 2000 में सुजैन खान से शादी की थी, लेकिन 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया। हालांकि, दोनों अक्सर किसी न किसी इवेंट में साथ नजर आते रहते हैं।

-

-

ये भी पढ़ें: थाईलैंड ओपन 2018: तुनजुंग को हरा पहली बार फाइनल में पहुंची पी वी सिंधु

Source : News Nation Bureau

Hrithik Roshan Hrehaan Roshan Hridhaan roshan
Advertisment