Sussanne Khan ने बेटे के बर्थडे पर शेयर किया खास Video, लिखा इमोशनल पोस्ट

सुजैन खान (Sussanne Khan Son) ने बेटे रेहान के 16वें बर्थडे के खास मौके पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया है जिसमें रेहान का बचपन भी नजर आ रहा है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
sussane son

Sussanne Khan ने बेटे के बर्थडे पर शेयर किया खास Video( Photo Credit : फोटो- @suzkr Instagram)

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और सुजैन खान (Sussanne Khan) का भले ही तलाक हो गया है लेकिन बच्चों की परवरिश के लिए दोनों साथ नजर आते हैं. आज सुजैन खान (Sussanne Khan Son) ने बेटे रेहान के 16वें बर्थडे के खास मौके पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया है जिसमें रेहान का बचपन भी नजर आ रहा है. वीडियो के साथ सुजैन खान (Sussanne Khan Instagram) ने एक पोस्ट भी लिखा है. सुजैन ने लिखा, 'रेहान तुम सच में मेरे आसमान के तारे हो, क्योंकि तुमने हमेशा मेरे रास्तों को रोशन किया है. मैं दुनिया की सबसे लकी मां हूं, क्योंकि तुमने मुझे चुना है.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: Rishikesh में Priya Prakash का खेल-खेल में हुआ बुरा हाल, देखें Video

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr)

सुजैन खान (Sussanne Khan Video) द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में रेहान मस्ती करते नजर आ रहे हैं. सुजैन के बेटे के इस वीडियो को लाखो व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में रेहान पिता ऋतिक रोशन के साथ तो कभी परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. 

बता दें कि ऋतिक-सुजैन 28 मार्च, 2006 को अपने पहले बच्चे रेहान के माता-पिता बने थे. दोनों ने 13वीं शादी की सालगिरह से ठीक एक हफ्ते पहले अपने 17 साल के रिश्ते को खत्म करने की अनाउंसमेंट की थी. दोनों ने शादी से पहले करीब 4 साल तक एक दूसरे को डेट किया था. आज भले ही ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक हो गया हो लेकिन अपने बच्चों की खातिर आज भी दोनों एक-दूसरे को सपोर्ट करते हुए दिखाई देते हैं. सुजैन खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.

Sussanne Khan Sussanne Khan son Sussanne Khan news Sussanne Khan age sussanne khan family sussanne khan video Sussanne Khan instagram Sussanne Khan photo
      
Advertisment