ऋतिक रोशन ने हेल्थ स्टार्ट-अप क्योर डॉट फिट संग 100 करोड़ रुपये का किया करार

कंपनी ने कहा कि अगले पांच सालों में इसकी विकास योजना देशभर में 500 नए आउटलेट्स खोलने की है।

कंपनी ने कहा कि अगले पांच सालों में इसकी विकास योजना देशभर में 500 नए आउटलेट्स खोलने की है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
ऋतिक रोशन ने हेल्थ स्टार्ट-अप क्योर डॉट फिट संग 100 करोड़ रुपये का किया करार

ऋतिक रोशन (इंस्टाग्राम फोटो)

हेल्थ एंड वेलनेस स्टार्ट-अप क्योर डॉट फिट ने बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ 100 करोड़ रुपये की साझेदारी की घोषणा की है। वह अपनी जीवनशैली और फिटनेस ब्रांड एचआरएक्स के माध्यम से क्योर डॉट फिट का प्रचार करेंगे। उम्मीद है कि यह रणनीतिक जुड़ाव बेंगलुरू स्थित मुख्यालय वाली क्योर डॉट फिट के अखिल भारतीय विस्तार योजना में तेजी लाएगा।

Advertisment

कंपनी ने कहा कि अगले पांच सालों में इसकी विकास योजना देशभर में 500 नए आउटलेट्स खोलने की है।

ये भी पढ़ें: शाहरुख की 'जब हैरी मेट सेजल' की कमाई 50 करोड़ रुपये के पार

क्योर डॉट फिट के सह संस्थापक मुकेश बंसल ने कहा, 'उपभोक्ताओं के बीच क्योर डॉट फिट की बढ़ती लोकप्रियता देश में समग्र, निवारक स्वास्थ्य समाधान की जरूरत की पुष्टि करता है। एचआरएक्स के साथ हमारी भागीदारी हमारी बाजार में उपस्थिति और उपभोक्ता आधार का विस्तार करने में सक्षम होगी।'

एचआरएक्स की स्थापना ऋतिक रोशन और एक्सीड एंटटेंमेंट ने 2013 में की थी। बॉलीवुड अभिनेता ने कहा, 'मैं पूरी दृढ़ता के साथ स्वस्थ जीवन शैली में विश्वास रखता हूं, जो एचआरएक्स का अभिन्न अंग है। यह न सिर्फ फिट रहने के बारे में है, बल्कि यह आपकी जीवन शैली और मन व शरीर के बीच संबंध की समझ को पूरी तरफ बदल देने के बारे है।'

ये भी पढ़ें: #Trailerout: क्या आपने देखा अल्हड़ सी 'सिमरन' का ये अंदाज

Source : IANS

Hrithik Roshan
      
Advertisment