'सुपर 30' के रिलीज के बाद ऋतिक रोशन ने शेयर किया इमोशनल मैसेज, बताया अपना सबसे बड़ा डर

यह फिल्म आनंद कुमार और उनके स्टूडेंट्स की जिंदगी से प्रेरित है. फिल्म के ट्रेलर को 4 जून को रिलीज किया गया था.

यह फिल्म आनंद कुमार और उनके स्टूडेंट्स की जिंदगी से प्रेरित है. फिल्म के ट्रेलर को 4 जून को रिलीज किया गया था.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अब इस राज्य में भी टैक्स फ्री हुई ऋतिक रोशन की 'Super 30'

ऋतिक रोशन की मच अवेटेड फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. विकास बहल के डायरेक्श में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स ने इसे अच्छे रिव्यू दिए है. अब इस बीच ऋतिक ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल मैसेज शेयर किया है.

Advertisment

ट्वीटर पर अपने इस मैसेज को शेयर करते हुए ऋतिक ने बताया कि उन्हें मैथ से डर लगता था. लेकिन एक एक्टर होने के नाते मैथ और आनंद कुमार के साथ मेरी कैमिस्ट्री अच्छी रही. ये प्यार  मेरे दिल में जिंदा है..  अपने दर्शकों  के लिए मैं पेश कर रहा हूं सुपर 30..

Viral Video: जितेन्द्र के गाने 'ढल गया दिन हो गई शाम' पर कदमताल मिलाते नजर आए देश के जवान

बता दें कि यह फिल्म आनंद कुमार और उनके स्टूडेंट्स की जिंदगी से प्रेरित है. फिल्म के ट्रेलर को 4 जून को रिलीज किया गया था. फिल्म 'सुपर 30' में ऋतिक रोशन के अलावा म्रूनाल ठाकुर, नंदिश सिंह , रित्विक साहोरे , पंकज त्रिपाठी , अमित साध, विरेंद्र सक्सेना और जॉनी लिवर जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे.

 

Source : News Nation Bureau

Hrithik Roshan Super 30 heartfelt message
      
Advertisment