ऋतिक रोशन ने सुपर 30 को लेकर किया खुलासा, कहा मेरी मां ने 9 बार देखी

सुपर 30 पटना में गरीब बच्चों को गणित की कोचिंग देकर IIT की प्रवेश की तैयारी कराने वाले आनंद कुमार के जीवन पर बनी है. इसमें मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन ने आनंद का किरदार निभाया.

सुपर 30 पटना में गरीब बच्चों को गणित की कोचिंग देकर IIT की प्रवेश की तैयारी कराने वाले आनंद कुमार के जीवन पर बनी है. इसमें मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन ने आनंद का किरदार निभाया.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
ऋतिक रोशन ने सुपर 30 को लेकर किया खुलासा, कहा मेरी मां ने 9 बार देखी

Hrithik Roshan( Photo Credit : Twitter)

बॉलीवुड के सुपर स्टार ऋतिक रोशन और गणितज्ञ आनंद कुमार ने फिल्म 'सुपर 30' की कामयाबी का जश्न यहां साथ मिलकर मनाया. आनंद कुमार पर बनी बायोपिक जुलाई में रिलीज हुई थी. इसमें आनंद कुमार का किरदार ऋतिक रोशन ने निभाया है.

Advertisment

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता से प्रसन्न ऋतिक ने कहा, "एक खुशनुमा शाम. मेरी मां ने थिएटर में जाकर नौ बार 'सुपर 30' देखी है, लेकिन आनंद सर और उनके भाई प्रणव से मिलने का उन्हें कभी मौका नहीं मिला था. कल, हम सभी साथ बैठे और 'सुपर 30 के मुश्किल सफर को हमने मुस्कराते हुए याद किया और खूब हंसे."

वहीं, आनंद कुमार ने कहा, "इस कहानी को पब्लिक के बीच ले जाने के लिए मैं ऋतिक रोशन और सुपर 30 की पूरी टीम का बहुत आभारी हूं. ऋतिक जितने अच्छे इंसान हैं, उतने ही अच्छे अभिनेता हैं. इस भूमिका को सही-सही निभाने वाला मुझे कोई और नजर नहीं आया."

यह भी पढ़ें: फिल्मों के बाद अब 'चाचा चौधरी' के साथ कुछ यूं जुड़ीं अनुष्का शर्मा

सुपर 30 पटना में गरीब बच्चों को गणित की कोचिंग देकर IIT की प्रवेश की तैयारी कराने वाले आनंद कुमार के जीवन पर बनी है. इसमें मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन ने आनंद का किरदार निभाया.

शिक्षक की समाज में भूमिका को उजागर करने वाली फिल्म 'सुपर 30' को बिहार, राजस्थान और यूपी में भी टैक्स फ्री कर दिया गया था. इस फिल्म के बाद ऋतिक, टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म वॉर में नजर आए. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Hrithik Roshan War Super 30
      
Advertisment