'काबिल' का सफर मेरे लिए शानदार रहा: रितिक

इन दिनों रितिक रोशन की आगामी फिल्म 'काबिल' सुर्खियों में है। रितिक ने फिल्म की जर्नी को बेहद खूबसूरत बताते हुए कहा कि फिल्म मेरे जीवन के काफी करीब है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'काबिल' का सफर मेरे लिए शानदार रहा: रितिक

'काबिल' का सफर मेरे लिए शानदार रहा: रितिक

इन दिनों रितिक रोशन की आगामी फिल्म 'काबिल' सुर्खियों में है। रितिक ने फिल्म की जर्नी को बेहद खूबसूरत बताते हुए कहा कि फिल्म मेरे जीवन के काफी करीब है।

Advertisment

उन्होंने बताया कि 'Kaabil' में एक अंधे आदमी का किरदार निभाना मेरे लिए काफी अमेजिंग था। लेकिन इस किरदार को निभाते हुए मैंने काफी इंज्वाय किया।

ये भी पढ़ें, '2.0' के असली हीरो अक्षय कुमार हैं: रजनीकांत

इसके साथ ही रितिक ने बताया कि 'फिल्म की कहानी एक ऐसे आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सभी बाधाओं के बावजूद अपने अंदर एक ऐसी शक्ति को महसूस करता है जो उसे कामयाबी की ओर ले जाती है।

फिल्म को राकेश रोशन प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसमें रितिक रोशन के साथ यामी गौतम भी मुख्य भूमिका में हैं। दोनों ही फिल्म में अंधे बने हुए हैं। कुछ दिन पहले ही रितिक ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर 'काबिल' का पोस्टर रिलीज किया था। फिल्म 26 जनवरी 2017 को रिलीज होगी।

Source : News Nation Bureau

Hrithik Roshan kaabil
      
Advertisment