/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/02/49-kaabil.png)
भारत में धूम मचाने के बाद रितिक रोशन की फिल्म काबिल पाकिस्तान में भी सफलता के झंडे गाड़ने को तैयार है। पाकिस्तान में हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन की 'काबिल' से शुरुआत होने जा रही है। पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बिना किसी कट के पास किया है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों पर लगी रोक को हटाते हुए फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दे दी है। रोक हटने के बाद 'काबिल' पाकिस्तान में रिलीज हुई पहली बॉलीवुड फिल्म है। फिल्म रिलीज होने की जानकारी खुद रितिक ने अपने अकाउंट से शेयर की।
Kaabil just released in Karachi tonite. India gave it so much love. Hope it gets the same love from pakistan as well. ❤️
— Hrithik Roshan (@iHrithik) February 1, 2017
यह भी पढ़ें- रितिक रोशन ने दिखाई अपनी काबिलियत, 'काबिल' हीरो दान करेगा अपनी आंखें
फिल्म की रिलीज से खुश ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर लिखा, 'काबिल आज रात कराची में रिलीज हुई है। भारत ने इसे बेहद प्यार दिया। मुझे उम्मीद है कि इसे पाकिस्तानी ऑडियंस से भी उतना ही प्यार मिलेगा'। संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारत में 25 जनवरी को रिलीज हुई थी, फिल्म ने अभी तक 61.5 करोड़ का कारोबार किया है। बॉक्सऑफिस में भी शाहरूख की 'रईस' और रितिक के 'काबिल' में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। हालांकि बॉक्सऑफिस के रेस में बाजी रितिक के हाथ लगी।
उड़ी हमले और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान के फिल्मी रिश्तों में गतिरोध आ गया था। भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर पाबंदी लग गई थी। जिसके जवाब में पाकिस्तान में हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लग गई थी।
यह भी पढ़ें- जल्द छोटे पर्दे पर देखने को मिलेगा बिग बॉस 10 के विजेता मनवीर गुर्जर का जलवा, इस रिएलिटी शो में आ सकते हैं नजर
'काबिल' के निर्माता राकेश रोशन ने फिल्म रिलीज होने से पहले खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'पाकिस्तान ने हाथ बढ़ाया है तो यह खुशी की बात है। हिंदी फिल्मों के लिए यह अच्छी बात होगी। काबिल को दर्शकों ने पसंद किया है। उम्मीद है कि पाकिस्तान में भी रितिक रोशन को दर्शक पसंद करेंगे'।
Source : News Nation Bureau