/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/02/super-30-hrithik-77.jpg)
ऋतिक रौशन (सुपर 30)
अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी हर फिल्म में अपने किरदार को निभाने के लिए खूब मेहनत करते हैं और हर बार अपने फैंस को अचंभित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. ऋतिक अपनी आगामी फिल्म 'सुपर 30' में मिले किरदार में ढलने के लिए शूटिंग के दौरान हमेशा अपने साथ एक गमछा रखा करते थे. यह गमछा उन्हें इस किरदार में ढलने के लिए मदद करता था. किरदार को बिहारी लुक देने के लिए गमछा उनके किरदार का अभिन्न हिस्सा बन गया है.
'सुपर 30' में ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) पटना में रहने वाले एक शिक्षक की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे जो 30 होनहार लेकिन आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को कम पैसों में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा आईआईटी/जेईई के लिए तैयार करते हैं.
View this post on Instagramअब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा... अब राजा वही बनेगा जो हकदार होगा! #Super30
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on
सहायक कलाकारों में मृणाल ठाकुर, अमित साध और नंदीश संधू की सह-भूमिका के साथ ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
सुपर 30 इस साल 26 जुलाई 2019 को रिलीज होगी. आनंद की कोचिंग के लगभग सभी स्टूडेंट्स IIT में सलेक्ट भी होते हैं. इस सराहनीय काम के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)