Hrithik Roshan ने 24 घंटे भूखे-प्यासे रहकर की थी इस गाने की शूटिंग

ऋतिक रोशन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्टार्स में से एक हैं. उनका लुक...उनकी स्टाइलिंग और डांस हर एक चीज पर फैन्स दिल हारते हैं.

ऋतिक रोशन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्टार्स में से एक हैं. उनका लुक...उनकी स्टाइलिंग और डांस हर एक चीज पर फैन्स दिल हारते हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Hrithik Roshan  4

ऋतिक रोशन( Photo Credit : सोशल मीडिया)

ऋतिक रोशन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्टार्स में से एक हैं. उनका लुक...उनकी स्टाइलिंग और डांस हर एक चीज पर फैन्स दिल हारते हैं. इस कमाल के लुक के लिए ऋतिक को काफी मेहनत भी करनी पड़ती है. हाल में उन्होंने फिल्म धूम-2 के हिट गाने से जुड़ा एक ट्रीविया शेयर किया. साल 2006 में आई इस फिल्म के गाने 'धूम अगेन' के लिए ऋतिक एक पूरा दिन भूखे प्यासे रहे थे...और जिम में की गई मेहनत का तो आप पूछिए मत. ऋतिक ने बताया कि वह इस गाने की शूटिंग के बाद इतना भूखा महसूस कर रहे थे कि काम खत्म होते ही दो बाल्टी भर जंक फूड और चॉकलेट खाई थी. सुनकर आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन यह बात सुनी सुनाई नहीं बल्कि ऋतक ने खुद शेयर की है.

क्यों रहना पड़ा भूखा-प्यासा ?

Advertisment

ऋतिक रोशन ने बताया, 'इस गाने की शूटिंग काफी खास थी. इसे शानदार बनाने में आदित्य चोपड़ा का बड़ा हाथ था. पूरी प्रोसेस के दौरान वे हमारे साथ रहे. साथ मिलकर वो डांस स्टेप फाइनल किए और फिर जब फाइनली शूट का वक्त आया तो ऐश्वर्या राय के पास ज्यादा टाइम नहीं था. उन्हें किसी काम के सिलसिले में बाहर जाना था...इसलिए हमें दिन रात मेहनतक कर इस गाने को पूरा करना था. हमने सुबह 9 बजे शुरू किया और पूरी रात में इसका परफेक्ट टेक फाइनल किया. गाने में मुझे लीन बॉडी दिखानी थी इसलिए मैं कुछ खा नहीं सकता था और पानी पीना भी ठीक नहीं था. उस वक्त तो पूरा ध्यान गाने को परफेक्ट करने में जुटा था लेकिन जैसे ही शूटिंग पूरी हुई मेरी भूख जाग गई.'

'मैंने कॉल करके जब खाना मंगवाया तो साफ तौर पर कहा कि बाल्टी भरकर लाना...और फिर मेरे लिए दो बाल्टी जंक फूड और चॉकलेट आई...जब मैंने कुछ खाया तब कहीं जाकर मुझे शांति मिली.'

Hrithik Roshan
Advertisment