अब 'काबिल-रईस' की नहीं होगी भिड़ंत, रितिक ने जारी किया नया पोस्टर

'काबिल' को राकेश रोशन प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसमें रितिक रोशन के साथ यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अब 'काबिल-रईस' की नहीं होगी भिड़ंत, रितिक ने जारी किया नया पोस्टर

फाइल फोटो

रितिक रोशन की फिल्म 'काबिल' और शाहरुख की मूवी 'रईस' की अब एक-दूसरे से भिड़ंत नहीं होगी। 'काबिल' की रिलीज़ डेट बदल दी गई है। अब यह फिल्म 25 जनवरी 2017 को रिलीज़ होगी। इसका खुलासा रितिक के ट्विटर पर 'काबिल' का पोस्टर रिलीज़ करने के बाद हुआ।

Advertisment

इस पोस्टर में 'काबिल' की रिलीज़ डेट 25 जनवरी लिखी हुई है, जबकि यह पहले शाहरुख की फिल्म के साथ 26 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली थी।

'काबिल' को राकेश रोशन प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसमें रितिक रोशन के साथ यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं। दोनों ही फिल्म में नेत्रहीन का किरदार निभा रहे हैं।

Hrithik Roshan kaabil
      
Advertisment