/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/23/15-hrithikvidya.jpg)
ऋतिक रोशन और विद्या वॉक्स (ट्विटर)
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने हाल ही में भारतीय मूल की अमेरिकी सिंगर और यूट्यूब सेंसेशन विद्या अय्यर से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए बताया कि वह विद्या के बहुत बड़े फैन हैं।
विद्या को 'विद्या वॉक्स' के नाम से भी जाना जाता है।
ऋतिक ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'लेडीस एंड जेंटलमैन, विद्या वॉक्स मेरे घर आई हैं। क्या कहूं, मैं उनका प्रशंसक हूं। आपके संगीत के लिए विद्या वॉक्स आपका धन्यवाद। आपके और अमेरिकी संगीतकार शंकर (टकर) के साथ शानदार मुलाकात।'
Ladies and gentlemen, Vidya Vox is in the house! My house! What do I say , I’m such a fan. Thank you for the music @VidyaVox Was wonderful meeting you and shankar. pic.twitter.com/gOdB4tlRRc
— Hrithik Roshan (@iHrithik) May 22, 2018
वहीं, विद्या ने भी इसे शानदार बताते हुए कहा कि ऋतिक से मुलाकात के बाद वह नौवें आसमान पर पहुंच गई हैं।
ये भी पढ़ें: सलमान, प्रियंका और दिशा के बाद अब ये एक्ट्रेस भी 'भारत' में शामिल!
Source : IANS