कोरोना वायरस (Corona Virus) की कड़ी को तोड़ने के लिए देशभर में बुलाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन में बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) पियानो बजाना सीख रहे हैं. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पियानो बजाते हुए नजर आ रहे हैं.
Advertisment
इसके कैप्शन में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने लिखा, 'वेदांतु (और घर में मेरे छोटे से पियानोवादक) के 21 दिन लर्निग चैलेंज से प्रेरित हुआ. इसलिए मैं अभी मिशन पियानो पर हूं. वैसे यह मस्तिष्क के दोनों हिस्सों को सक्रिय करने का भी एक बढ़िया तरीका है. वेदांतु द्वारा सीखने और विकास करने की एक अनूठी पहल.'
ऋतिक अपने इस पोस्ट में अपनी पत्नी सुजैन को फोटो बॉम्ब कहकर बुलाते हैं. फोटोबॉम्ब यानि वह इंसान जो किसी तस्वीर को बिगाड़ने का काम करता है. सुजैन की एक झलक इस वीडियो में देखने को मिलती है और इसीलिए ऋतिक उन्हें ऐसा कहते हैं.
ऋतिक ने लिखा कि सुजैन उनके घर की डिजाइन से संबंधित कमियों का विश्लेषण कर रही हैं. ऋतिक के इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर उनके प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं. इसे अब तक दस लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.