Hrithik Roshan पर छाया बुढ़ापा! देखकर फैंस हो रहे हैरान

बॉलीवुड के हैंडसम हंक के तौर पर मशहूर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उनका एक लुक सामने आया है. जिसमें बूढ़े दिख रहे हैं. उनका लुक लोगों को हैरान कर रहा है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
hrithik roshan

ऋतिक रोशन का ऐसा लुक आया सामने( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड के हैंडसम हंक के तौर पर मशहूर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक्टर की फिल्म 'विक्रम वेधा' जल्द ही रिलीज होने वाली है. जिसके लिए उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस बीच हाल ही में उनका एक लुक (Hrithik Roshan Vikram Vedha look) सामने आया है. जिसमें बूढ़े दिख रहे हैं. उनका लुक देखकर फैंस हैरान हो रहे हैं. साथ ही कमेंट्स कर सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर ऋतिक को हुआ क्या है, जो इस तरह दिख रहे हैं. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

गौरतलब है कि ऋतिक सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. जिन्हें उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. इसी कड़ी में ये लेटेस्ट तस्वीर भी ऋतिक ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Hrithik Roshan instagram page) अकाउंट से शेयर की है. जिसमें उनके बालों में सफेदी साफतौर से देखी जा सकती हैं. वहीं, उन्होंने इसके साथ ग्लासेस भी पहने हुए हैं. सफेद बालों और चश्मे के बावजूद ऋतिक काफी ज्यादा हॉट लग रहा है. आम लोगों से लेकर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स कमेंट्स कर उनके लुक (Hrithik Roshan latest look) की तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि एक्टर का ये लुक उनकी फिल्म 'विक्रम वेधा' से सामने आया है. जिसमें ऋतिक वेधा के किरदार में दिखेंगे. एक्टर ने अपने लुक के बारे में खुद कैप्शन में बताया. उन्होंने तस्वीर के साथ #channelingvedha लिखा है. फैंस को ऋतिक का ये लुक उनके हर लुक की तरह पसंद आ रहा है. 

अगर बात करें उनकी फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha starcast) की तो इस फिल्म में ऋतिक के अलावा सैफ अली खान, राधिका आप्टे, रोहित सुरेश सराफ, योगिता बिहानी, शरीब हाशमी लीड रोल में दिखने वाले हैं. इस फिल्म में ऋतिक जहां वेधा के किरदार में होंगे. वहीं, सैफ को आप विक्रम के रोल में देखेंगे. बता दें कि ये फिल्म तमिल मूवी की रीमेक है. दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजा है. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते नज़र आते हैं. ऐसे में आपको बता दें कि ये फिल्म आने वाली 30 सितंबर को रिलीज (Vikram Vedha release date) होने वाली है. 

Instagram Hrithik Roshan instagram Hrithik Roshan Saif Ali Khan
      
Advertisment