ऋतिक रोशन ने कंगना रनौत के आरोपों का जवाब ट्वीट पर एक चिट्ठी के ज़रिए दिया है। कंगना का नाम लिए बिना ऋतिक ने इस चिट्ठी में अपने और उनके साथ किसी भी संबंध से इंकार किया है।
ऋतिक ने अपनी ओर से सफाई देते हुए कहा है कि वह कंगना से निजी तौर पर कभी मिले ही नहीं। चिट्ठी में बार-बार कंगना के नाम की बजाए उन्होंने 'उस महिला' या सिर्फ 'महिला' शब्द का ही प्रयोग किया है।
ऋतिक ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'सच यह है कि मैं सवाल करने वाली महिला से अपनी ज़िंदगी में कभी मिला ही नहीं। हां हमने साथ काम किया, लेकिन मैं उनसे निजी तौर पर कभी नहीं मिला। यह सच है।'
गौरतलब है कि हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत ने अपने और ऋतिक रोशन के रिश्तों और कानूनी लड़ाई तक के बारे में विस्तार से बताया था। इस इंटरव्यू के करीब एक महीने बाद ऋतिक रोशन का यह बयान आया है। ऋतिक रोशन ने ट्वीट के ज़रिए अपनी स्थिति साफ की है।
कंगना और ऋतिक के बीच यह विवाद तब शुरू हुआ, जब ऋतिक ने एक इंटरव्यू के दौरान कंगना को 'सिली एक्स' कह दिया था। इसके बाद दोनों की बीच काफी विवाद हुआ और लीगल नोटिस भी जारी हुआ था।
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन का 75वां जन्मदिन, आराध्या बना रही हैं कार्ड तो परिवार कर रहा है खास प्लानिंग
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau