'काबिल' देखकर कृष के फैन हुए करण जौहर, कहा प्रतिभा के भंडार हैं ऋतिक

फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने 'काबिल' में अभिनेता ऋतिक रोशन के अभिनय की तारीफ करते हुए उन्हें 'प्रतिभा का भंडार' करार दिया है

फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने 'काबिल' में अभिनेता ऋतिक रोशन के अभिनय की तारीफ करते हुए उन्हें 'प्रतिभा का भंडार' करार दिया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
'काबिल' देखकर कृष के फैन हुए करण जौहर, कहा प्रतिभा के भंडार हैं ऋतिक

फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने 'काबिल' में अभिनेता ऋतिक रोशन के अभिनय की तारीफ करते हुए उन्हें 'प्रतिभा का भंडार' करार दिया है। करण ने शुक्रवार को ट्विटर पर ऋतिक के अभिनय की तारीफ की।

Advertisment

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'फिल्मकार के रूप में कहूंगा कि अभिनेता का अभिनय देखना सर्वश्रेष्ठ है। ऋतिक प्रतिभा का भंडार हैं। 'काबिल' में उनका अभिनय शानदार है।'

करण और ऋतिक साल 2001 की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में साथ काम कर चुके हैं। 'काबिल' एक अंधे जोड़े की प्रेम कहानी है। इसमें यामी गौतम भी प्रमुख भूमिका में हैं। यामी ने पहली बार ऋतिक के साथ काम किया है।

karan-johar bollywood Hrithik Roshan kabil enterainment news
      
Advertisment