Advertisment

ऋतिक रोशन ने फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' को सराहा

फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' को फरहान के अच्छे दोस्त माने जाने वाले ऋतिक रोशन ने ट्वीट कर 'लखनऊ सेंट्रल' की काफी प्रशंसा की है ।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
ऋतिक रोशन ने  फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' को सराहा

फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल'

Advertisment

फरहान अख्तर की फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' फिल्म 'सिमरन' के मुकाबले अच्छा कारोबार कर रही है। आलोचकों ने शुक्रवार को रिलीज लखनऊ सेंट्रल को काफी सराहा है।

'लखनऊ सेंट्रल' रंजीत तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म है। फिल्म इस हफ्ते के अंत तक रिलीज होने वाली अन्य फिल्मों की तुलना में अच्छा कारोबार कर रही है।

और पढ़ें: #Lucknowcentral: फरहान अख्तर-डायना पेंटी की दमदार एक्टिंग, मूवी देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

 फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' को फरहान के अच्छे दोस्त माने जाने वाले ऋतिक रोशन ने ट्वीट कर 'लखनऊ सेंट्रल' की काफी प्रशंसा की है ।

ऋतिक ने ट्वीट कर कहा, 'फरहान। बहुत-बहुत शुभकामनाएं। अच्छा लग रहा है कि आपकी फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।' 

फरहान अख्तर, गिप्पी ग्रेवाल, रोनित रॉय, डायना पेंटी, दीपक डोब्रीयल, राजेश शर्मा, इनाम-उल-हक जैसे बेहतरीन कलाकारों से लैस यह फिल्म एक मजबूत मैसेज देती है।  यह फिल्म वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है, जिसमें जेल से भागने के लिए संगीत का सहारा लिया जाता है।

और पढ़ें: अमित शाह का चीन को जवाब, सीमा के भीतर विकास हमारा अधिकार

Source : News Nation Bureau

Farhan Aktar Hrithik Roshan Lucknow Central
Advertisment
Advertisment
Advertisment