Hrithik Roshan pic : अपनी बॉडी दिखाकर ऋतिक रोशन ने दिया किलर पोज, देखें फोटोज...

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फाइटर को लेकर काफी चर्चा में हैं. लेकिन इस बार उनके खबरों में आने की वजह उनकी फिल्म नहीं उनकी लेटेस्ट फोटोज हैं, जिसमें उन्हें 8 पैक एब्स दिखाते हुए देखा जा सकता है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
1  6

Hrithik Roshan( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फाइटर को लेकर काफी चर्चा में हैं. लेकिन इस बार उनके खबरों में आने की वजह उनकी फिल्म नहीं उनकी लेटेस्ट फोटोज हैं, जिसमें उन्हें 8 पैक एब्स दिखाते हुए देखा जा सकता है. उनके इस अद्भुत परिवर्तन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्टर ने टोपी के साथ ब्लैक हुडी वियर कर रखी है. अभिनेता को अपनी शानदार बॉडी का प्रदर्शन करने के लिए अपनी टी-शर्ट को ऊपर खींचते हुए देखा जा सकता है, जो ईंट की तरह आठ पैक एब्स के रूप में दिखाई दे रही हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि एक्टर (Hrithik Roshan Pics) ने अपनी तस्वीरों के साथ नोट में लिखा - '#2023 ठीक है. चलो चलते हैं.' उनका लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. हर कोई उनकी भरभरकर तारीफ कर रहा है. सबसे पहले टिप्पणी करने वालों में से एक वरुण धवन थे, जिन्होंने लिखा, 'ठीक है.' वहीं करण वाही ने भी कुछ ऐसा ही लिखा उन्होंने टिप्पणी की, 'ओके फिर.' ऐ जिंदगी स्टार सत्यजीत दुबे ने भी पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, 'इंस्टाग्राम ऑन फायर', जबकि कुणाल कपूर और नील नितिन मुकेश ने कई फायर वाले इमोजी के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की. इसके साथ ही करण टैकर ने लिखा, 'ठीक है, और ऐसा ही हुआ!'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

यह भी पढ़ें : Bollywood Films 2023 : इस साल बॉलीवुड धमाका करने को है तैयार, कई बड़े स्टार्स की फिल्में होंगी रिलीज

बता दें कि पिछले साल, ऋतिक रोशन ने अपने फिटनेस रूटीन की एक शानदार तस्वीर साझा की थी. तस्वीर में उन्हें अपने ट्रेनर क्रिस गेथिन के साथ शर्टलेस दौड़ते देखा जा सकता था. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'क्रिस गेथिन, क्या आप तैयार हैं? हेहे, मैं नहीं हूं. गॉट टू गेट बैक #फाइटर मोड #थ्रोबैक' वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता, जल्द ही कृष 4 और फिल्म फाइटर में दिखाई देंगे. 

Hrithik Roshan movies Deepika Padukone hrithik roshan age Hrithik Roshan pics Hrithik roshan hot pics Hrithik Roshan
      
Advertisment