New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/24/84-648695421421507hrithikroshan7.jpg)
रितिक रोशन की आने वाली फिल्म 'काबिल' का टीजर पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर को रितिक ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। फोटो के साथ रितिक ने लिखा है , 'अंधेरा उसके खेल का मैदान था।'
Advertisment
The darkness was his playground. #MindSeesAll@YamiGautam@FilmKRAFTFilms@RakeshRoshan_N@_SanjayGupta@rohitroy500@RonitBoseRoypic.twitter.com/nGIGK5jVEE
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 23, 2016
पोस्टर में रितिक है और उनके चारों ओर अंधेरा है । पोस्टर पर लिखा है दिमाग सब देखता है ।इससे पहले 21 अक्टूबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था।
खबरो के मुताबिक फिल्म 'काबिल' में रितिक एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो देख नहीं सकता और अपनी प्रेमिका की मौत का बदला लेता है। इस फिल्म को संजय गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। फिल्म अगले 26 जनवरी को रिलीज होगी।