रितिक रोशन के साथ गणेश चतुर्थी मनाकर सुजैन खान हुईं ट्रोल

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणेश जी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'जय गणेश देवा.. आप हमेशा मेरे अपनों की ऐसे ही रक्षा करते रहें।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
रितिक रोशन के साथ गणेश चतुर्थी मनाकर सुजैन खान हुईं ट्रोल

सुजैन खान ने रितिक रोशन के साथ गणेश चतुर्थी मनाई

इन दिनों देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है। आम से लेकर खास हर कोई गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना कर रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं।

Advertisment

हाल ही में रितिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन उनके घर बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं और रोशन परिवार के साथ गणपति की आराधना की। जी हां, अगर आप सोच रहे हैं कि ये सब हमें कैसे पता, तो आपको बता दें सुजैन खान ने अपने फैन्स से ये बात खुद साझा की है।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणेश जी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'जय गणेश देवा.. आप हमेशा मेरे अपनों की ऐसे ही रक्षा करते रहें।' सोशल मीडिया पर सुजैन खान ने गणपति बप्पा की तस्वीर शेयर की है।

इसके बाद से  कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि आप मुसलमान होकर हिंदू त्यौहार क्यों मना रही हैं? जबकि एक ने लिखा- दुखद है कि आप अब मुसलमान नहीं रहीं...

और पढ़ें: फैंस पर भड़की जया बच्चन ने कहा- ऐसा मत करो बेवकूफ

 

Roshan Family ! #hrithikroshan #hrithik #ganpati #bollywood #love

A post shared by Hrithik Roshan World (@hrithikroshanworld) on Aug 26, 2017 at 11:42am PDT

 

❤❤❤ #SussanneKhan #hrithikroshan #hrithik

A post shared by Sussanne&Hrithik (@sussannehrithik) on Aug 27, 2017 at 1:03pm PDT

Source : News Nation Bureau

Sussanne Khan Hrithik Roshan Ganpati celebration
      
Advertisment