इन दिनों देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है। आम से लेकर खास हर कोई गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना कर रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
हाल ही में रितिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन उनके घर बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं और रोशन परिवार के साथ गणपति की आराधना की। जी हां, अगर आप सोच रहे हैं कि ये सब हमें कैसे पता, तो आपको बता दें सुजैन खान ने अपने फैन्स से ये बात खुद साझा की है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणेश जी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'जय गणेश देवा.. आप हमेशा मेरे अपनों की ऐसे ही रक्षा करते रहें।' सोशल मीडिया पर सुजैन खान ने गणपति बप्पा की तस्वीर शेयर की है।
इसके बाद से कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि आप मुसलमान होकर हिंदू त्यौहार क्यों मना रही हैं? जबकि एक ने लिखा- दुखद है कि आप अब मुसलमान नहीं रहीं...
और पढ़ें: फैंस पर भड़की जया बच्चन ने कहा- ऐसा मत करो बेवकूफ
Source : News Nation Bureau