ऋतिक रोशन की 'मिस्ट्री गर्ल' की सुजैन खान ने की तारीफ, जानें क्या है दोनों का कनेक्शन

सुजैन खान (Sussanne Khan) ने सबा आजाद (Saba Azad) की एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट की है. इस तस्वीर में सबा आजाद स्टेज पर परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sussane1

ऋतिक रोशन की 'मिस्ट्री गर्ल' की सुजैन खान ने की तारीफ( Photo Credit : फोटो- @suzkr Instagram)

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों मिस्ट्री गर्ल को लेकर काफी चर्चा में हैं लेकिन अब इस मामले में ऋतिक रोशन  की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) का भी रिएक्शन आया है. सुजैन खान (Sussanne Khan) ने इंस्टाग्राम पर सबा की एक तस्वीर शेयर की है... अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) का सुजैन के साथ क्या कनेक्शन है और सुजैन ने उसकी तस्वीर क्यों शेयर की है. तो इसका जवाब भी हम लेकर आए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सूखी हड्डी से 6-पैक एब्स बनाकर Rajkumar Rao ने मचाया गजब भौकाल

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr)

दरअसल, सुजैन खान (Sussanne Khan) ने सबा आजाद (Saba Azad) की एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट की है. इस तस्वीर में सबा आजाद स्टेज पर परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं. कई बार ऋतिक रोशन के साथ डिनर डेट पर पैपराजी ने अपने कैमरों में सबा और ऋतिक रोशन को स्पॉट किया है. जिसके बाद से हर कोई जानना चाहता है कि आखिर सबा हैं कौन. सबा आजाद पेशे से एक एक्ट्रेस हैं और साथ ही एक म्यूजिशियन भी हैं. 

publive-image

सुजैन खान (Sussanne Khan) की शेयर की गई तस्वीर को देखकर साफ पता चल रहा है कि वह उस कॉन्सर्ट को देखने पहुंची थीं जहां सबा ने परफॉर्म किया था. सुजैन ने तस्वीर के साथ लिखा, 'क्या शानदार शाम थी. तुम बहुत ही सुपर कूल और बहुत ही ज्यादा प्रतिभाशाली हो सबा आजाद' इस पोस्ट से साफ समझ आ रहा है कि सुजैन को ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की दोस्त काफी पसंद आई है. 

वहीं सबा ने भी सुजैन खान (Sussanne Khan) की स्टोरी को अपनी इंस्टा स्टोरी पर रिपोस्ट करके उनका धन्यवाद कहा. सबा आजाद ने लिखा, 'थैंक्स मेरी सूजी, मैं बहुत खुश हूं कि आप बीती रात वहां पर मौजूद थीं.' सबा आजाद (Saba Azad) के बारे में बात करें तो वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

Sussanne Khan hrithik roshan wife Saba Azad Hrithik Roshan
      
Advertisment