सबा आजाद संग नजर आए Hrithik Roshan, Video में दिखी नजदीकियां

सबा आजाद (Saba Azad) 'दिल कबड्डी', 'मुझसे फ्रांडशिप करोगे' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का हुनर दिखा चुकी हैं. इसके साथ ही सबा सिंगर भी हैं और कई फिल्मों गाना भी गा चुकी हैं

सबा आजाद (Saba Azad) 'दिल कबड्डी', 'मुझसे फ्रांडशिप करोगे' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का हुनर दिखा चुकी हैं. इसके साथ ही सबा सिंगर भी हैं और कई फिल्मों गाना भी गा चुकी हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
hrithik saba

सबा आजाद संग नजर आए ऋतिक रोशन, Video में दिखी नजदीकियां( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बॉलीवुड के हैंडसम हंक और 2 बच्चों के पिता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की जिंदगी में एक खास शख्स की एंट्री हुई है जिसके साथ वो अक्सर डिनर डेट पर स्पॉट किये जाते हैं. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की दोस्ती एक्ट्रेस और मॉडल सबा आजाद (Saba Azad) के साथ नजर आते हैं अब दोनों के बीच दोस्ती है या फिर इससे कुछ ज्यादा ये तो वो दोनों ही जानते होंगे मगर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखें तो लगता है कि इनके बीच कुछ तो खास रिलेशन है. हालांकि अब तक ऋतिक और सबा ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: जब भूखे शेरों के सामने पहुंच गईं नोरा फेतही, Video देख हो जाएंगे हैरान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) सबा आजाद (Saba Azad) के साथ डिनर करते नजर आते हैं और बाद में जब वह रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हैं तो सबा का हाथ भी थामे दिखाई देते हैं. दोनों के वीडियो को फैंस पसंद कर रहे हैं और इस पर अपना रिएक्शन देते हुए कमेंट कर रहे हैं. 

सबा आजाद (Saba Azad) के बारे में बात करें तो वह कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं. सबा 'दिल कबड्डी', 'मुझसे फ्रांडशिप करोगे' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का हुनर दिखा चुकी हैं. इसके साथ ही सबा सिंगर भी हैं और कई फिल्मों गाना भी गा चुकी हैं. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) एक साउथ की फिल्म के हिंदी रीमेक पर भी काम कर रहे हैं. जिसका नाम है 'विक्रम वेधा'.

Hrithik Roshan girlfriend Saba Azad Saba azad Video Saba azad age who is Saba azad Hrithik Roshan
Advertisment