नई दिल्ली:
ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 इन दिनों काफी चर्चा में है. 12 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. एक के बाद एक करके इस फिल्म के कई पोस्टर और गाने रिलीज हो रहे हैं. हाल ही ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पेज से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह कुछ बच्चों के साथ भोजपुरी सॉन्ग लगावेलू जब तू लीपिस्टिक गाने पर डांस करते हुए नजर आए.
विडियो को पोस्ट करते हुए ऋतिक ने लिखा- बुरे वक्त में भी हमारे पास साहस, शक्ति और ज्ञान होना चाहिए ताकि हम मजबूती से खड़े हो सकें और जीवन की स्थितियों और घटनाओं के प्रति अपना नजरिया बदल सकें. अगर आपको डांस करना है तो खड़े हो जाएं. कंट्रोल अपने पास रखें...
A very different side of super 30 class. I really enjoyed my young co actors who are from diverse backgrounds and most of them are facing the camera for the first time.
— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 1, 2019
.
.#super30 #keepcreating #keepgrowing #wearetheworld #studentsforever pic.twitter.com/mgctcIULGD
यह भी पढ़ें: 'हर दिल जो प्यार करेगा' सुनकर सलमान खान ने बनाया स्केच, शेयर किया ये प्यारा सा वीडियो
बता दें कि यह फिल्म आनंद कुमार और उनके स्टूडेंट्स की जिंदगी से प्रेरित है. फिल्म के ट्रेलर को 4 जून को रिलीज किया गया था और 12 जुलाई को यह फिल्म रिलीज होगी. फिल्म 'सुपर 30' में ऋतिक रोशन के अलावा म्रूनाल ठाकुर, नंदिश सिंह , रित्विक साहोरे , पंकज त्रिपाठी , अमित साध, विरेंद्र सक्सेना और जॉनी लिवर जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे.