/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/25/92-asap.jpg)
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (IANS)
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अभिनय के साथ अपनी फिट मस्कुलर बॉडी के लिए भी जाने जाते है।
'काबिल' एक्टर ने हाल ही में अपने फिटनेस सीक्रेट के बारे में खुलासा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में ऋतिक मुंबई की सड़कों पर फिटनेस मंत्र देते हुए नज़र आये।
ऋतिक ने अपने माता-पिता पिंकी और राकेश रोशन के साथ अपने जिगरी दोस्त टाइगर श्रॉफ और कुणाल कपूर को #HumFitTohIndiaFit फिटनेस चैलेंज लेने के लिए कहा है।
बॉलीवुड में सबसे फिट एक्टर में से एक ऋतिक अपनी फिटनेस से लोगों को सरप्राइज करते आए हैं।
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on Jul 30, 2017 at 11:20pm PDT
A post shared by Hrithik Roshan ❤️❤️ (@hrithikroshanactor) on Oct 30, 2017 at 2:31pm PDT
A post shared by Hrithik Roshan ❤️❤️ (@hrithikroshanactor) on Oct 21, 2017 at 3:36am PDT
A post shared by Hrithik Roshan ❤️❤️ (@hrithikroshanactor) on Aug 31, 2017 at 2:07pm PDT
और पढ़ें: मुंबई की सड़कों पर साइकिल चला फिटनेस मंत्र दे रहे ऋतिक रोशन हुए ट्रोल
इस हफ्ते की शुरुआत नें राठौड़ ने लोगों के फिट रहने की अपील की थी और इस चैलेंज की शुरुआत की थी। विराट कोहली, सायना नेहवाल, टाइगर श्रॉफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , बिग बी समेत कई मशहूर हस्तियों ने इस चैलेंज को स्वीकारा है ।
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन 'सुपर 30' बयोपिक में नज़र आएंगे। 'सुपर-30' की कहानी बिहार के रहने वाले आनंद कुमार पर आधारित है।
वह हर साल ऐसे 30 बच्चों को IIT की मुफ्त कोचिंग देते हैं, जो गरीब और पिछड़े वर्ग के हैं। 'सुपर 30' ऋतिक रोशन की पहली बायोपिक होगी।
'सुपर 30' पहले 23 नवंबर 2018 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी डेट बढ़ाकर 25 जनवरी 2019 हो गई है।
और पढ़ें: आलिया भट्ट ने करण जौहर को खास अंदाज़ में किया बर्थडे विश, शेयर किया ये इमोशनल मैसेज
(इनपुट- आईएएनएस)
Source : News Nation Bureau