अभिनेता ऋतिक रोशन और फिल्म 'सुपर 30' की टीम ने सोमवार को फिल्म की तैयारी शुरू कर दी।
ऋतिक ने ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए कहा, 'सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी के शुभ दिन पर मैं 'सुपर 30' की अपनी यात्रा शुरू कर रहा हूं जिसमें मैं पहली बार एक शिक्षक का किरदार निभा रहा हूं। ज्ञान की देवी मुझे इस कोशिश के लिए आशीर्वाद दें।'
इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। फैंटम और रिलाइंस एंटरटेनमेंट मूवी को प्रोड्यूस कर रहे हैं। 'सुपर-30' की कहानी बिहार के रहने वाले आनंद कुमार पर आधारित है। वह हर साल ऐसे 30 बच्चों को IIT की मुफ्त कोचिंग देते हैं, जो गरीब और पिछड़े वर्ग के हैं।
आनंद की कोचिंग के लगभग सभी स्टूडेंट्स IIT में सिलेक्ट भी होते हैं। इस सराहनीय काम के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं।
'सुपर 30' को इस वर्ष नवंबर में रिलीज करने की योजना है।
इसे भी पढ़ें: चीन में 2 मार्च को रिलीज होगी सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान', देखें पोस्टर
Source : News Nation Bureau