ऋतिक रोशन (फाइल फोटो)
हाल ही में अपने दादा व संगीत निर्देशक रोशन लाल नागराथ की 50 वीं पुण्यतिथि पर भावकु नजर आने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन मस्ती के मूड में नजर आए हैं। ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह डंबल को एक फिंगर से गोल गोल घूमा रहे हैं।
'कोई मिल गया' के अभिनेता ने वीडियो में कैप्शन दिया है, 'जेन और कला का बैलेंस, वे कहते हैं यह सभी के बाद जीवन की कुंजी है।' इस वीडियो को 2 घंटे में लाखों लोग देख चुके हैं और सैकड़ों कमेंट कर चुके हैं। इसे देखने के बाद हर किसी के मुंह OMG निकल रहा है।
और पढ़ें: 'बिग बॉस' के बाद '10 का दम' के नए सीजन की मेजबानी करेंगे सलमान खान
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on Nov 17, 2017 at 2:22am PST
बता दें अभिनेता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी दो तस्वीरें साझा की, जिसमें एक तस्वीर में उनके दादा जी हैं और दूसरी में उनका परिवार।
ऋतिक ने पोस्ट को साझा करते हुए कहा, 'मैं दादाजी से कभी मिला नहीं। रोशन लाल नागराथ, मैं उन्हें दादूजी कहता हूं। लेकिन मैं उन्हें उनके संगीत के माध्यम से जानता हूं। 'जो वादा किया’ और 'ताल मिले नदी के जल से' यह गीत मेरे मन को शांत कर देते हैं। वह सबसे महान थे लेकिन कभी शोहरत का पीछा नहीं किया। आज हम उनकी 50 वीं पुण्यतिथि मना रहे हैं।'
Never met my grandfather. Roshan lal Nagrath, I call him daduji. But I know him thru his music. ‘जो वादा किया’ n ‘ताल मिले नदी के जल से’ sooth my soul. He was one of d greatest yet never chased d fame. Today v celebrate his 50th death anniversary. ( d cute kid is my dad😊) pic.twitter.com/2F3o6urhXK
— Hrithik Roshan (@iHrithik) November 16, 2017
हाल ही में कंगना रनौत के कारण ऋतिक रोशन काफी विवादों में रहे। कंगना के आरोपों को लेकर उन्होंने न्यूज चैनल में अपनी सफाई भी दी।
और पढ़ें: Tumhari sulu movie review: लेट नाइट रेडियो जॉकी बनी विद्या बालन ने जीता सबका दिल
Source : News Nation Bureau