बॉलीवुड के बाद अब मराठी फिल्म में डेब्यू करेंगे ऋतिक रोशन, जानें कब रिलीज हो रही है 'हृदयांतर'

43 साल के ऋतिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी पहली मराठी फिल्म की रिलीज डेट शेयर की है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
बॉलीवुड के बाद अब मराठी फिल्म में डेब्यू करेंगे ऋतिक रोशन, जानें कब रिलीज हो रही है 'हृदयांतर'

ऋतिक रोशन (फोटो: इंस्टाग्राम)

एशिया के सबसे सेक्सी पुरुष का खिताब हासिल कर चुके बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अब मराठी फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी फिल्म का नाम 'हृदयांतर' है और इसे विक्रम फडनीस ने डायरेक्ट किया है।

Advertisment

43 साल के ऋतिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी पहली मराठी फिल्म की रिलीज डेट शेयर की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे अपनी पहली मराठी फिल्म 'हृदयांतर' की रिलीज डेट शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इस मूवी को मेरे दोस्त विक्रम फडनीस ने डायरेक्ट किया है। यह एक इमोशनल ड्रामा है।'

ये भी पढ़ें: सेहत ठीक न होने के कारण फैंस से नहीं मिल सके महानायक अमिताभ बच्चन

ये भी पढ़ें: बाहुबली द बिगनिंग ने ओपनिंग वीकेंड में कमाए 2 करोड़ रुपये, दर्शकों को लुभाने में हुई नाकामयाब

इस फिल्म पर ऋतिक तीन साल से काम कर रहे हैं। 'हृदयांतर' में टीवी एक्टर मनीष पॉल, मुक्ता बार्वे, सोनाली खरे और सुबोध भावे भी नजर आएंगे। यह फिल्म 9 जून को रिलीज हो रही है।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Hrithik Roshan Hrudayantar
      
Advertisment