रितिक रोशन ने 'काबिल' के दो नए पोस्टर किये शेयर

'काबिल' में रितिक के अलावा यामी गौतम, रॉनित रॉय, रोहित रॉय ने एक्टिंग की है और इसको संजय गुप्ता ने डायरेक्ट किया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
रितिक रोशन ने 'काबिल' के दो नए पोस्टर किये शेयर

काबिल' का पोस्टर

आजकल अभिनेता रितिक रोशन अपनी आगामी फिल्म 'काबिल' की रिलीज के लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने 'काबिल' के दो नए पोस्टर ट्विटर पर शेयर किये हैं। 20 दिसंबर को काबिल का दूसरा ट्रेलर जारी किया जाएगा। फिल्म के गाने पहले से ही हिट हो चुके हैं।

Advertisment

'काबिल' में रितिक के अलावा यामी गौतम, रॉनित रॉय, रोहित रॉय ने एक्टिंग की है और इसको संजय गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले रितिक की 'मोहनजोदड़ो' बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी।

'काबिल' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। रितिक ने काबिल का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि 'दिल सब कुछ देखता है'। फिल्म में उर्वशी रौतेला का एक आइटम नंबर भी है।

kaabil
      
Advertisment