
फाइल फोटो
बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन की अपकमिंग फिल्म 'काबिल' का ट्रेलर जारी हो गया है। इस फिल्म में रितिक के साथ यामी गौतम हैं। वहीं, रोनित रॉय और रोहित रॉय बतौर खलनायक पहली बार एक साथ खलनायक के रोल में नज़र आएंगे।
फिल्म के ट्रेलर में रितिक रोशन और यामी गौतम ने नेत्रहीन का किरदार निभाया है। फिल्म में बदले की भावना को दिखाया गया है। वहीं, 'काबिल' के निर्माता रितिक के पिता राकेश रोशन हैं। मशहूर फिल्मकार संजय गुप्ता ने इसका निर्देशन किया है।
'काबिल' अगले साल 26 जनवरी को रिलीज़ होगी। खबरों के मुताबिक, यह फिल्म शाहरुख की मूवी 'रईस' और अजय देवगन की 'बादशाहों' के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हो सकती है। कुछ दिनों पहले ही काबिल का टीज़र रिलीज किया गया था। वहीं, ट्रेलर जारी होने के बाद ट्विवटर पर 'काबिल' और रितिक रोशन ट्रेंड करता रहा।
देखें ट्रेलर:
Source : News Nation Bureau