ऋतिक-यामी का खुलासा, 'काबिल' में दोनों ने एक-दूसरे को नहीं देखा

राकेश रोशन द्वारा निर्मित और संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित 'काबिल' एक दृष्टिबाधित जोड़े की कहानी पर आधारित है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
ऋतिक-यामी का खुलासा, 'काबिल' में दोनों ने एक-दूसरे को नहीं देखा

'काबिल' फिल्म के एक सीन में ऋतिक-यामी

अभिनेत्री यामी गौतम और ऋतिक रोशन ने शुक्रवार को एक हैरान कर देने वाली बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि 'काबिल' की शूटिंग के दौरान उन्होंने एक-दूसरे को नहीं देखा। इस वजह से उनकी परफॉर्मेंस में अतिरिक्त जान आ गई।

Advertisment

ऋतिक ने कहा, 'अद्भुत बात यह है कि जब हमने दृष्टिबाधित की भूमिका निभाई तो हम एक-दूसरे को नहीं देख सकते थे। जब आप आंखें बंद करते हैं और एक-दूसरे को महसूस करते हैं, वहीं महसूस हो रहा था।'

राकेश रोशन द्वारा निर्मित और संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित 'काबिल' एक दृष्टिबाधित जोड़े की कहानी पर आधारित है।

ये भी पढ़ें: रितिक रोशन ने दिखाई अपनी काबिलियत, 'काबिल' हीरो दान करेगा अपनी आंखें

ऋतिक ने कहा, 'हम शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को नहीं देख सकते थे। हम नहीं जानते थे कि हम क्या कर रहे हैं। जब हमने मॉनिटर में देखा तो एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराए और कहा कि वे कितने प्यारे हैं। हमने खुद को 'वे' कहा। यह सचमुच शानदार अनुभव था।'

यामी ने कहा कि जब उन्हें ऋतिक के साथ भूमिका निभाने का प्रस्ताव मिला तो उनकी प्रतिक्रिया मिस यूनिवर्स जैसी थी। 'विकी डोनर' की अभिनेत्री ने कहा, 'मेरी प्रतिक्रिया सिर्फ मेरी भावनाओं तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि वह मेरे दिल और मेरे चेहरे से भी स्पष्ट हो रही थी। मैं मिस यूनिवर्स जैसा महसूस कर रही थी।'

ये भी पढ़ें: रितिक रोशन का शानदार काम, फिल्म प्यार, इमोशंस से भरपूर

Source : IANS

Yami Gautam News in Hindi Hrithik Roshan kaabil
      
Advertisment