War Teaser Out: एकदूसरे के जान के प्यासे दिखे ऋतिक और टाइगर, दोनों के बीच छिड़ी 'वॉर'

53 सेकंड के इस टीजर में दोनों ही स्टार एकदूसरे के साथ फाईट करते हुए नजर आ रहे हैं.

53 सेकंड के इस टीजर में दोनों ही स्टार एकदूसरे के साथ फाईट करते हुए नजर आ रहे हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
War Teaser Out: एकदूसरे के जान के प्यासे दिखे ऋतिक और टाइगर, दोनों के बीच छिड़ी 'वॉर'

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी से सजी फिल्म वॉर का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म वॉर के इस दमदार टीजर में ऋतिक और टाइगर जबरदस्त स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisment

53 सेकंड के इस टीजर में दोनों ही स्टार एकदूसरे के साथ फाईट करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि जैसे दोनों ही स्टार्स एकदूसरे के खून के प्यासे हों. इनके बीच कोई जंग छिड़ी हुई हो.

बता दें कि पिछले काफी टाइम से ऋतिक और टाइगर अपनी इस फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए थे. यहां तक की मेकर्स ने फिल्म के नाम को भी रिवील नहीं किया था. फिलहाल अब वॉर के टीजर को देखकर फैंस के बीच इस फिल्म के लिए बेसब्री और भी ज्यादा बढ़ा दी है. फिल्म इस साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Source : News Nation Bureau

Tiger Shroff film WAR teaser out Hrithik Roshan
Advertisment