ऋतिक रोशन- टाइगर श्रॉफ की फिल्म का नाम आया सामने, आज रिलीज होगा Teaser

पिछले काफी टाइम से दोनों की जोड़ी से सजी इस फिल्म का लोगों को इंतजार था

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
ऋतिक रोशन- टाइगर श्रॉफ की फिल्म का नाम आया सामने, आज रिलीज होगा Teaser

ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ

विकास बहल के डायरेक्शन में बनी ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. लेकिन इन सबके बीच लोगों को टाइगर श्रॉफ और ऋतिक की जोड़ी से सजी फिल्म का इंतजार है. दोनों ही स्टार्स के फैंस इस फिल्म का काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisment

अब इस फिल्म के नाम से पर्दा उठा दिया गया है. फिल्म क्रिटिक सुमित कादेल ने अपने ट्विटर पर ऋतिक और टाइगर की इस फिल्म का नाम रिवील कर दिया है. फिल्म का नाम वॉर होगा. इसका फर्स्ट लुक और  टीजर आज रिलीज होगा.

View this post on Instagram

#Breaking - HR vs Tiger has been titled #WAR . First look/Teaser likely to be out tomorrow. @hrithikroshan @tigerjackieshroff @yrf

A post shared by Sumit Kadel (@sumitkadelofficial) on

टाइगर ने हाल ही में इस फिल्म के बारे में बताया था, "मैं ऋतिक सर के साथ जो फिल्म कर रहा हूं वह कुछ ऐसी है जो एक-दूसरे के बिना नहीं बन सकती थी. सही क्रमवय और संयोजन और सही स्क्रिप्ट का मिलना दुर्लभ है जो हम दोनों को ही अपने-अपने तरीके से अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का मौका दे." सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को एक्शन थ्रिलर बताया जा रहा है.

war teaser out Hrithik And Tiger Tiger Shroff Film WAR Hrithik Roshan
      
Advertisment