पुर्तगाल की सबसे ऊंची चोटी पर ऋतिक और टाइगर ने बाइक से किया सांसे रोक देने वाला स्टंट

यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में ऋतिक के अपोजिट वाणी कपूर नजर आएंगी. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
पुर्तगाल की सबसे ऊंची चोटी पर ऋतिक और टाइगर ने बाइक से किया सांसे रोक देने वाला स्टंट

बॉलीवुड के एक्शन स्टार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने अपनी आने वाली फिल्म 'वॉर' के लिए पुर्तगाल की सबसे ऊंची चोटी 'सेरा दा एस्ट्रेला' पर एक खतरनाक बाइक चेज शूट किया है. निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने एक बयान में कहा, "एक बड़े एक्शन चेज सीक्वेंस के लिए उन्हें सुपरबाइक्स को पुर्तगाल की सबसे ऊंची चोटी 'सेरा दा एस्ट्रेला' पर हाईस्पीड में दौड़ाना पड़ा."

Advertisment

निर्देशक ने आगे कहा, "यह हॉलीवुड की सभी बड़ी एक्शन फिल्मों की तरह ही यह समान रूप से आश्चर्यजनक ²श्य है. सीक्वेंस करने के लिए और इन सुपरफास्ट बाइक्स को चलाने के लिए ऋतिक और टाइगर ने जरूरी प्रशिक्षण लिया."

यह भी पढ़ें: रेट्रो लुक में नजर आए Sacred Games के सभी स्टारकास्ट, इस बार सीजन का बाप होगा गणेश गायतोंडे

समुद्री तल से 'सेरा दा एस्ट्रेला' की ऊंचाई 1,993 मीटर (6,539 फीट) है. आनंद ने कहा, "वॉर एड्रेनालाइन-पंपिंग एक्शन फिल्म है जो आपको अपने एक्शन सीन के साथ रोमांचित कर देगी."

उन्होंने कहा, "जैसा कि हमारे शीर्षक से ही पता चलता है, ऋतिक और टाइगर एक दूसरे के खिलाफ युद्ध छेड़ते हैं और फिल्म में उन दोनों के बीच लगातार बड़े पैमाने टकराव देखने को मिलते हैं."

यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में ऋतिक के अपोजिट वाणी कपूर नजर आएंगी. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Source : IANS

Tiger Shroff Portugal's highest mountain peak dangerous bike stunts Hrithik Roshan
      
Advertisment