/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/12/war-73.jpg)
वार (ट्विटर)
सुपर 30 की सफलता के बाद ऋतिक रोशन इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म वार के लिए काफी चर्चा में हैं. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म वार इस साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी. जिसमें ऋतिक साथ टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल में नजर आएंगे.
फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी. फिलहाल आज फिल्म का एक्शन पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें टाइगर और ऋतिक किसी पर बंदूक ताने हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म के इस पोस्टर में वाणी कपूर भी नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: BirthDay Special: सारा सिर्फ 11 साल की थीं जब सैफ और अमृता सिंह ने लिया था तलाक
This #WAR will only have one winner. @iHrithik ready to lose it all? #HrithikvsTiger#TeamTiger@Vaaniofficial#SiddharthAnand@yrfpic.twitter.com/LXXU8lMDnt
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) August 12, 2019
टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म 'वॉर' में दुनिया की सबसे शक्तिशाली मशीन गन में से एक गैटलिंग को चलाते नजर आएंगे. सिद्धार्थ आनंद ने एक बयान में कहा, "एक सीन के लिए हमने दुनिया की सबसे शक्तिशाली मशीन गन गैटलिंग को मंगवाया और टाइगर के लिए एक एक्शन दृश्य को कोरियोग्राफ किया. यह एक ऐसा दृश्य है जिसमें टाइगर को सैन्य हथियार के इस सबसे शक्तिशाली औजार के साथ शहर को तहस-नहस करते हुए दिखाया जाएगा."
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो